December 29, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

क्रिसमस को लेकर देहरादून ट्रेफिक पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान,ट्रेफिक पुलिस ने देहरादून को 5जोंन और 17 सैक्टर मे बांटा, घर से निकलने से पहले जान ले क्या रहेगा जान ले कहा कहा से निकल सकते है आप।

 

*यातायात पुलिस ने क्रिसमस के अवसर पर देहरादून का यातायात प्लान जारी कर दिया है जोकि इस प्रकार से रहेगा।

1- राजपुर रोड़ जाखन में संचार कट को पूर्णरुप से बन्द किया जायेगा ।

2- जाखन बाजार में यातायात का दबाव होने पर राजपुर,मसूरी की ओर से आने वाले यातायात को कुठाल गेट से डायवर्ट कर काठबंग्ला पुल से आईटी-पार्क,सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

3- हाथीबड़कला बाजार,न्यू कैन्ट रोड़ पर यातायात का दबाव होने दिलाराम की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा, सर्किट हाउस की ओर से आने वाला यातायात ऐनैक्सी तिराहा से कैण्ट,बिन्दाल की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

*कहां –कहां पर क्रिसमस मनाया जाता है*

 पैसेफिक मॉल ।
 सैन्ट्रियो मॉल ।
 नैनी बैकरी / एलोरा ।
 सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउण्ड ।
 सेंट मैरी चर्च क्लेमनटाउन ।
 सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक ।
 चन्द्रमणी स्थित चर्च ।
 मशी मण्डली चर्च किशनपुर ।
 सैन्ट जोन चर्च नियर दून अस्पताल ।

*जहां पर यातायात का दबाव रहेगा*-
 राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल
 सीजेएम से सर्वे चौक
 ग्लोब चौक / दिलाराम चौक /बहल चौक

*स्पेशल यूनिट*
 घुड़सवार पुलिस यूनिट
 स्मार्ट सिटी यूनिट
 ड्रोन यूनिट
 क्रेन यूनिट
 PAS ( Public Announcement System ) यूनिट
 GPS

*पार्किंग व्यवस्था*
 रेंजर्स ग्राउण्ड -(पार्किंग क्षमता – 200 )
 परेड ग्राउण्ड- ( पार्किंग क्षमता – 500 )
पवेलियन ग्राउण्ड–(पार्किंग क्षमता –50 )
 GTM पार्किंग निकट द्रोण कट – ( पार्किंग क्षमता – 80 )

*ड्यूटी*
क्रिसमस को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु यातायात पुलिस को *05 जोन तथा 17 सेक्टर* में विभाजित किया गया है

Share