देहरादून पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान*आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं, जिसके क्रम दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है।
*1- थाना रायपुर-*
*02 किलो 120 ग्राम गांजे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 04.04.2024 को दौराने चैकिंग टाइम स्क्वायर माल सहस्त्रधारा रोड के पास अभियुक्त यशपाल सिंह पुत्र सत्यपाल सिहं को वाहन सं0 UP14BP-9529 मो0सा0 स्पेलन्डर में 02 किलो 120 ग्राम गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांजा हरिद्वार से लाया था, जिसको उसे वह मलिन बस्तियों में सप्लाई करने रायपुर पहुचा था। उसको स्पोर्ट्स बाइक का शोक है, जिसको खरीदने के लिए उसने नशे का कारोबार शुरू किया था।
*नाम पता अभियुक्त*
यशपाल सिंह पुत्र सत्यपाल सिहं निवासी पदमपुर सुखरौ थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढवाल उम्र- 24 वर्ष
*बरामदगी*
01- 02 किलो 120 ग्राम गांजा
02- वाहन सं0UP14BP-9529 मो0सा0 स्पलेण्डर
*2- थाना नेहरु कॉलोनी-*
*2.35 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
आज दिनांक 05.04.2024 को अजबपुर फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त आर्यन प्रजापति पुत्र गोविन्द सिंह प्रजापति को थाना नेहरूकालोनी पुलिस ने 2.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की मोटरसाइकिल सीज की गई तथा अभियुक्त के विरूद्व थाना नेहरूकालोनी में एनडीपीएस एक्ट के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
आर्यन प्रजापति पुत्र गोविन्द सिंह प्रजापति निवासी दीपनगर पानी की टंकी के पास थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून उम्र- 20 वर्ष
*बरामदगी*
(1)- 2.35 ग्राम स्मैक
(2)-मो0 सा0 UKO7FE-6019
(3)- इलैक्ट्रानिक तराजू
*3- थाना कोतवाली डालनवाला-*
*205 ग्राम अवैध चरस व अवैध खुखरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
(1) दिनांक- 04.04.2024 को चेकिंग के दौरान कोतवाली डालनवाला पुलिस ने केनाल रोड से एक व्यक्ति 205 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डालनवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त एक शातिर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना डालनवाला में पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं ।
*नाम पता अभियुक्त*
संदीप उर्फ संजू पुत्र दिलीप सिंह ,निवासी-114 ओल्ड डालनवाला, बाल्मीकि बस्ती करनपुर जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष
*बरामदगी*
205 ग्राम अवैध चरस
(2)- दिनांक-04/05-04-24 की रात्रि में कोतवाली डालनवाला पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान कर्जन रोड गुरूद्वारे के पास से एक अभियुक्त को 01 अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना डालनवाला पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा चोरी की फिराक में खुखरी लेकर घूमना बताया है। अभियुक्त पूर्व में थाना रायपुर से चोरी व आर्म्स एक्ट के अन्य मामले में भी जेल जा चुका है।
*नाम पता अभियुक्त*
अरमान पुत्र नूर खान, निवासी-शिवपुरी कॉलोनी, एमडीडीए ,थाना-रायपुर , देहरादून उम्र-20 वर्ष
*बरामदगी*
01 अवैध खुंखरी
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !