December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून पुलिस ने अदालत के आदेशो को ताक पर रखने वालो के खिलाफ की कडी कार्यवाई, विभिन्न थाना क्षेत्रो से 7 वारंटियो को किया गिरफ्तार,थाना रायपुर ने सर्वाधिक तीन वारंटियो को गिरफ्तार कर किया अदालत मे पेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मा० न्यायालय से प्राप्त वारेंटो की तामीली हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:-

*01: थाना रानीपोखरी:*

*वर्ष 2018 से फरार चल रहे नेपाली मूल के वारंटी को दून पुलिस ने थाना रोहडू जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार:*

मा० न्यायालय विशेष अपर सत्र न्यायालय एनडीपीएस एक्ट ऋषिकेश देहरादून से वाद संख्या: 67/18 मुकदमा अपराध संख्या 85 /2017 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट में वारंटी रोशन कुमार बुद्धा पुत्र बीरबल बुद्धा निवासी बनाडी जंगल ग्वालिधार शिमला का एनबीडब्ल्यू निर्गत किए जाने पर अभियुक्त को दिनांक: 04-11-2024 को थाना रोडू क्षेत्र के ग्राम सीमा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया वारंटी वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त नेपाली मूल व खानाबदोश प्रकार का अभियुक्त है।
विवरण गिरफ्तार वारंटी: रोशन कुमार बुद्धा पुत्र बीरबल बुद्धा निवासी बनाडी जंगल ग्वालिधार शिमला

*02: थाना डोईवाला:*

*01 महिला वारण्टी को किया गिरफ्तार ।*

मा0न्या0 न्यायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला देहरादून से वाद संख्या- 677/19 धारा 138 एनआई एक्ट मे महिला वारण्टी हेमलता सोलंकी पत्नी श्री प्रिंस सोलंकी 232 हंसमुखी अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड देहरादून का एनबीडब्लू निर्गत किये जाने पर दिनांक 04.11.2024 को उक्त महिला वारण्टी को उसके आवास स्थान हंसमुखी अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड देहरादून से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार वारंटी: हेमलता सोलंकी पत्नी श्री प्रिंस सोलंकी 232 हंसमुखी अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड देहरादून

*03: थाना क्लेमेंटाउन:-*

दिनांक 04.11.2024 को थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र से काफी समय से चेक बाउंस के मामले में माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहे वारंटी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार वारंटी:-*

कैलाश लामा पुत्र देवेन लामा निवासी 11 नई बस्ती सोसायटी एरिया थाना क्लेमेंटटाउन जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष

*04: थाना रायपुर:-*

*03 वारंटी को किया गया गिरफ्तार*

मा0 न्यायालय से निर्गत एनबीडब्ल्यू की तामील हेतु थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तो को हिरासत में लिया गया।

*नाम पता वारंटी -*

1: प्रत्यक्ष गोयल पुत्र सुनील गोयल निवासी रायपुर रोड लाडपुर थाना रायपुर देहरादून
वाद सँ0 3520/2022, धारा 138 एन आई एक्ट

2: पवन कुमार पुत्र मुन्नी सिंह निवासी ईश्वर विहार सुंदर वाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 44 वर्ष।
वाद स0 618/2021 धारा 138 एनआई एक्ट

3: राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय के0सी0 बेहरवाल निवासी क्लासिक अपार्टमेंट गंगोत्री विहार कण्डोली थाना रायपुर देहरादून
वाद सँ 1067/19 धारा 138 एन आई एक्ट

*05: थाना नेहरू कॉलोनी:*

*01 वारण्टी को किया गिरफ्तार*

वाद संख्या (1) वाद सं0: 404/2020 मु0अ0स0- 318/2019 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट
*विवरण गिरफ्तार वारण्टी:*

1- धर्मेंद्र पुत्र स्व0 रामविलास निवासी राजीव नगर केशवपूरी बस्ती थाना डोईवाला दे0दून ।

You may have missed

Share