माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* को साकार करने तथा जनपद को नशा मुक्त करते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 01 अभियुक्त को 05 किलो अवैध गांजे के साथ रानीपोखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
महेश कुमार पुत्र मंगूराम निवासी हेलमपुरा, थाना चंडोस, तहसील गवना, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, उम्र – 26 वर्ष
*बरामद माल*
5 किलो ग्राम गांजा
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 रघुवीर कपरवान
2-हे0का0 215 ना0पु0 देवेंद्र नेगी
3- हे0का0 229 ना0पु0 धीरेंद्र यादव
4- हे0का0 246 ना0पु0 सचिन मलिक
*थाना रायवाला*
*थाना रायवाला पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 125 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार*
आज दिनांक 11/01/2024 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हरिपुरकला सपेरा बस्ती जाने वाले रास्ते के पास से 01 अभियुक्त को 125 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 06/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/ पता*
1- बिकू नाथ पुत्र बलबीर निवासी सपेरा बस्ती, हरिपुरकला रायवाला, जनपद देहरादून, उम्र-23 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
125 ग्राम अवैध चरस
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 बिनेश कुमार ,थाना रायवाला
2- हे0कानि0 336 शहवान अली
3- कानि0 1161 अनीत

More Stories
ग्रामीण आजीविका को मिला संबल, रीप परियोजना से 1575 ग्रामीणों को मिले कृषि यंत्र,स्मार्ट मोबाइल के साथ 42 पशु सखी करेंगे पशुओं का बेहतर इलाज,ग्रामीण विकास के लिए पशु सखी से बेहतर विकल्प कोई नहीं-गणेश जोशी !
31 जनवरी को रविदास जयन्ती के अवसर पर यातायात डायवर्ट प्लान जारी
मुख्यमंत्री धामी ने पद्म भूषण सम्मान हेतु चयनित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को उनके आवास पर पहुंच कर दी बधाई