देहरादून
देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड के युवाओं खास तौर पर छात्रों से विशेष अपील की है। पुलिस ने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से ऐसे आंदोलनों से दूर रहने की अपील की है जो अराजकता फैलाने वाले हैं। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि छात्र अपने भविष्य पर ध्यान दें और किसी के बहकावे में आकर बेवजह आंदोलन का हिस्सा न बनें। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने और परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा गया है ताकि वो अपना बेहतर भविष्य बना सकें।
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !