
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* के मार्गदर्शन तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना प्रभारी रायपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित कर टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया । इसी क्रम में रायपुर टीम द्वारा दिनांक 3/4/23 को अखंड बिलंग मालदेवता देहरादून से अभियुक्त *सेफ पुत्र गुलजार निवासी शिव मंदिर ओखला गांव थाना रायपुर उम्र 32 साल* के कब्जे से एक लाख कीमत की 10 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए हुए 1200 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त के *विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/ NDPS ACT* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
*पूछताछ का विवरण*
———————————
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि में टैक्सी ड्राइवर हू जो बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाते है तथा देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़को को ऊंचे दामों में बेचता है जिससे उन्हें अच्छा खासा लाभ हो जाता है l
*गिरफ्तार अभियुक्त*
================
*सेफ पुत्र गुलजार निवासी शिव मंदिर ओखला गांव थाना रायपुर उम्र 32 साल*
*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 257/21
धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
2. मुकदमा अपराध संख्या 286/22 धारा 306 भादवी
*पुलिस टीम*
———————————————–
थानाध्यक्ष श्री कुंदन राम
एसएसआई श्री नवीन जोशी
एसआई श्री राजीव धारीवाल
हेड कांस्टेबल प्रदीप
हेड कांस्टेबल अंकित
कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश
का0 सौरभ वालिया,
कॉन्स्टेबल संतोष

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार