देहरादून पुलिस की वॉलीबाल टीम लगातार नौंवी बार बनी चैम्पियन, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सम्मानित,कर 7500 रू0 के नगद पुरूस्कार दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 से 15 सितम्बर 2022 तक 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर में आयोजित 20 वीं प्रादेशिक, अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी वॉलीबाल,हैण्डबाल, बास्केटबाल, योगा, सेपक टाकरा व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 2022 का अयोजन किया गया था। जिसमें जनपद हरिद्वार को छोडकर अन्य 12 जनपद, 03 पीएसी, 02 आईआरबी तथा 01 एसडीआरएफ की कुल 18 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए जनपद देहरादून की वॉलीबाल टीम द्वारा लगातार नौंवी बार खिताब पर कब्जा किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सम्मानित करते हुए 7500/- रू0 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया तथा सभी खिलाडियों से भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार स्वर्णिम प्रदर्शन करने की अपेक्षा की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम : उ0नि0ना0पु0ओमवीर सिंह टीम मैनेजर, प्रशि0मुख्य आरक्षी विनय भारद्वाज, कां0 पंकज कुमार,महेश रजवार, यशपाल कुमार, विक्रांत सालार, निशान्त वर्मा, अनुयाग कुमार, भारतवीर, अमित कुमार, प्रशान्त कुमार, मनीष तोमर, सोबत भण्डारी, रामकुमार राणा, पुनित।
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड रूपये की साईबर धोखाधडी करने वाले 2 अभियुक्तों को दिल्ली से किया गिरफ्तार !
सेना में लेफ्टिनेंट बना पिथौरागढ़ का बेटा, ज्योतेंद्र खड़ायत ने मेहनत से हासिल किया मुकाम
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !