विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
धराली में आई प्राकृतिक आपदा के सम्बन्ध में अली सोहराब नाम के व्यक्ति द्वारा बादल फटने से हुई त्रासदी की फोटो अपने फेेसबुक एकाउंट पर अपलोड की गई, जिसमें त्रासदी से पहले व बाद के चित्रों को जोडकर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ अपलोड किया गया। उक्त पोस्ट में कुछ अन्य सम्प्रदाय विशेष के व्यक्तियों दानिश मालिक, अहमद अंसारी व अन्य के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए उत्तरकाशी के क्षेत्रीय व्यक्तियों व लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गयी तथा समाज में घृणा व वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, वायरल पोस्ट के संबंध में उ0नि0 विक्की टम्टा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में अली सोहराब, दानिश मलिक, अहमद अंसारी व अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 295/25 धारा: 299, 353 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
More Stories
शुभ रहे रक्षा बंधन इसलिए कप्तान खुद उतरे सड़क पर,अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों व चौराहों का किया निरिक्षण, यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु अधिनस्तो को दिये निर्देश !
क्षेत्राधिकारी चम्बा ने सुरकंडा माता मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर गोष्ठी की आयोजित, मौके पर मौजूद सुरक्षा को लेकर मिली कमियों को जल्द दूर करने का दिया परामर्श !
हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने और हालात का जायजा लेने के उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण्ड, राहत और बचाव कार्यों मे तेज़ी लाने के दिये निर्देश, रेस्कू किये गये लौगो से पूछी कुशल क्षेम !