August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून पुलिस ने रेसकोर्स में हुई लूट का किया खुलासा, 04 अभियुक्तों सहित लूटी गयी लगभग 12 लाख रूपये की बेश्कीमती घडियां, लाइसेंसी रिवाल्वर, इग्निस कार व अन्य अवैध अस्लहे किये बरामद।

रिपोर्ट =हिमांशु गौड़

*रेसकोर्स क्षेत्र में हुई लूट का दून पुलिस ने किया सफल अनावरण, 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से लूटी गयी लगभग 12 लाख रूपये की बेश्कीमती घडियां, लाइसेंसी रिवाल्वर, इग्निस कार व अन्य अवैध अस्लहे किये बरामद।*
*घटना का विवरण*: दिनांक 28.11.2022 को वादी श्री गुरमिन्दर सिह सरना निवासी डी-21 रेसकोर्स देहरादून ने थाना नेहरु कालोनी पर आकर लिखित तहरीर दी कि वो सुबह 0430 बजे अपने घर के बाहर सुबह की सैर को निकलने ही वाले थे कि तभी तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें अचानक दबोच लिया और उन्हें घर के अन्दर ले जाकर बन्धक बनाकर उनके साथ आसलहों के दम पर मारपीट की गयी और हाथ पैर बाँधकर उनके घर से करीब 04 लाख रुपये नगद, इगनिस कार सं0: यूके-07-एफजी-6589 व 06 महंगी घड़ियाँ करीब 12 लाख की असलहों के दम पर लूट कर ले गये। जिसके आधार पर थाना नेहरु कालोनी पर तत्काल मु0अ0स0 442/2022 धारा 392/342/457 भादवि पंजीकृत किया गया।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण*: घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर* के निर्देशन एवं *क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी के निकट पर्यवेक्षण में तत्काल 05 टीमों का गठन कर उन्हें घटना के अनवारण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके उपरान्त गठित टीमों को उत्तराखण्ड व बाहरी राज्यों हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ रवाना किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा मार्ग के करीब 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। साथ ही मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया। टीमों द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयास तथा मुखबिर की सूचना के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा गहनता से संदिग्धों से पूछताछ व छानबीन कर सूचनाओं का संकलन करते हुए दिनांक: 13-12-22 की रात्रि में अभियुक्त अतुल राणा को उसके गांव हसनपुर, मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ से जानकारी हासिल कर अन्य तीन अभियुक्तों सुशील कुमार, अमृत तथा दीपक को आज दिनांक: 14-12-22 की प्रात: आशारोडी देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से लूट का माल तथा अवैध हथियार बरामद किये गये। उक्त घटना से पूर्व अभियुक्तगणों द्वारा ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 में एक डाक्टर का अपहरण कर पाँच करोड़ की फिरौती माँगी गयी थी। इसके अलावा मन्नापुरम गोल्ड फाईनेन्स से करीब 15 किलो सोने की लूट की गयी थी। जिसमें अभियुक्तगण फरार चल रहे थे। अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद पिस्टल, कारतूस व अवैध तमन्चे के आधार पर अलग से आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध बाहरी राज्यो में लूट, हत्या, मारपीट व डकैती के कई अन्य अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है।


*अभियुक्तगणों से पूछताछ का विवरण*:- मुख्य अभियुक्त सुशील कुमार ने पूछताछ पर बताया कि मैं बी0ए0 पास हूँ और मैं गाजियाबाद में ट्रान्सपोर्टर का काम करता था। डेढ साल पहले मैं देहरादून रेसकोर्स में अपने दोस्त जितेन्द्र के पास आया था जो सरदार गुरमिन्दर सिह जी के घर के बगल में एक आँफिस में काम करता था। जितेन्द्र के साथ दीपक भी रहता था, जो मेरे गाँव का ही है। हम कभी कभार उसके पास घूमने आ जाते थे। डेढ साल पहले मैं जितेन्द्र के पास आया था और हमने उस रात काफी दारु पी थी। सुबह-सुबह मैंने शोर शराबा सुनकर मैं बाहर आया तो देखा जितेन्द्र बगल में सरदार जी के साथ बेल काटने को लेकर बहस कर रहा था। मैने जितेन्द्र को चुप कराया और अन्दर ले गया तब जितेन्द्र ने बताया कि ये सरदार बडा पैसे का घमन्ड दिखाता है तथा इसके आगे पीछे कोई नहीं है। इस बीच मैं अपने पुराने केसों की पैरवी के लिये पैसे की कमी के कारण काफी परेशान चल रहा था। मैने अतुल जो मुझे मेरठ जेल में मिला था और पैसों की तंगी से जूझ रहा था के साथ मिलकर सरदार को लूटने का एक प्लान बनाया। जिसमें उसने अपने एक दोस्त विशाल को भी अपने प्लान के बारे में बताया। 25 तारीख नवम्बर को मैंने मेरे गाँव के दीपक जो कि मेरा अच्छा दोस्त है और उसके पास क्रूज कार है, और वो देहरादून में रहकर पढ़ाई भी कर चुका है को अपने प्लान के बारे में बताया। हम लोग देहरादून आये व रेसकोर्स पैट्रोल पम्प के पास शराब पी व गाड़ी से ही सरदार जी के घर की रेकी की व उसके बाद वापस मेरठ चले गये। मैने अतुल व विशाल को पूरा प्लान बताया व गारंटी दी कि कोई हमें नहीं पकड़ सकता। प्लान के मुताबिक 27 तारीख को शाम को 05-06 बजे हम मेरठ से चले। दीपक व अमृत को हमने गाड़ी लेकर बुला लिया। किन्तु गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण हमें रात के 09-10 बज गये। तब हम पाँचों लोग खतौली दीपक की गाड़ी से आये व गाड़ी को दूर खड़ा कर खाना खाया। दीपक व अमृत को वापस भेज दिया और हम रोड़वेज की बस में अलग-अलग टिकट लेकर खतौली से देहरादून आईएसबीटी आ गये। रात दो बजे के करीब हम आईएसबीटी पहुँचे व एक आँटो 200/- रुपये में बुक कर सीएनजी पैट्रोल पम्प रेसकोर्स में उतर गये। थोड़ा पैदल चल कर हम तीनों सरदार जी के घर के बाहर पहुँचे। वहाँ एक पानी का टैंकर खड़ा था। हम लोग उसके पीछे छुपे गये। मैं दीवार कूदकर अन्दर गया और खिड़की से पूरे घर को देखा तो मुझे यकीन हो गया कि केवल एक कमरे को छोड़कर सारा घर खाली है। तब हम तीनों घर के पीछे खाली जगह में आड़ लेकर कम्बल औढ़कर बैठ गये हमें लगा कि सरदार जी सुबह सात बजे के करीब बाहर आयेंगे किन्तु हमने रात्रि समय 03ः30 बजे के बाथरुम से पानी की आवाज सुनी,हमें लगा कि सरदार पेशाब करके सो जायेगा। किन्तु सुबह 04ः00 बजे के करीब हमें गेट का ताला खुलने की आवाज सुनायी दी और थोड़ी देर में सरदार जी बाहर का ताला खोलकर दुबारा बन्द करने लगे तो हमने उन्हें दबोच लिय और धमकी दी कि यदि जिन्दगी चाहते हो तो हमारा सहयोग करो वरना जान से मार देंगे। सरदार जी ने डर के मारे हमारा पूरा सहयोग किया और हमने उन्हें कमरे में बिठाया व पैसे के बारे में पूछा तो उन्होंने 02-02 हजार रुपये के 25-30 नोट दिये। हमनें और पैसों के बारे में पूछा तो कहने लगे कि मेरे पास इसने ही पैसे हैं। हमारे द्वारा डराने पर सरदार जी ने घर में अलमारी में रखे सारे पैसे हमें दे दिये। फिर हमनें दूसरे कमरे की अलमारी को खंगाला तो वहाँ कुछ नहीं मिला केवल एक रिवाल्वर मिला जिसे अतुल ने कहा कि ये मैं लेकर जाऊंगा। फिर हमें एक घड़ी का बक्सा मिला जिसमें बहुत सारी घड़ियाँ थी। जिनमें से मैंने 06 घड़ियाँ अपने पास रख ली व घर में और जो भी सामान हाथ लगा उसे एक बैग में रखकर सरदार जी की गाडी की चाबी छीन ली। सरदार जी के हाथ पैर व मुहं पर टेप लगा दी। इसके पश्चात हम उनकी इग्निस कार लेकर हम गेट से निकलने लगे तो कार का बम्पर दीवाल की साईड में लग गया व आधा झड़ने लगा। हम गेट खोलकर बाहर निकल गये और गेट को खुला ही छोड़ दिया। हम सीधे शामली पहुँच गये वहाँ विशाल किसी गाँव के पास से हमें मेरठ के पास ले गया। जहाँ हमने पैसों का बंटवारा किया मैंने उन दोनों को डेढ़ लाख रुपये दिये और उन्होंने मुझे मोदीपुरम बाईपास के पास छोड़ दिया। मैंने उन्हें बताया था कि गाड़ी को भी ठिकाने लगा देना। मैं वहाँ से मेरठ के एक होटल में शाम 04ः00 बजे पहुँच कर रुक गया। मैंने गड्डियों को शराब ठेके व दुकानदारों से बदलवाकर बडे नोट ले लिये। तब अगले दिन मैंने दीपक व अमृत को फोन कर अपने पास बुला लिया व हम गाड़ी में ही घूमते रहे इस बीच हम मनाली रोहतांग गये व खूब आय्याशी की। लेकिन मेरी किस्मत खराब थी जो हमारी गाड़ी बार-बाऱ खराब हो गयी। जिसमें काफी रुपये लग गये व अय्याशी में सारे पैसे खतम हो गये। तब मैंने दीपक व अमृत के साथ मिलकर दोबारा देहरादून जाने की योजना बनाई। मैंने ही इन लोगों को तमंचे दिलवाये थे। आज हम देहरादून
में पुन: किसी ऐसे घर की तलाश में थे जहां पर हम चोरी या लूट की घटना को अजांम देकर पैसों का इंतजाम कर सकें। मैं पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका हूं इसी प्रकार की घटना पिछले महीने की 14 व 15 तारीख को मैने अपने साथियों के साथ मेरठ भवाना रोड पर गंगानगर क्षेत्र मे भी की थी। वहां की पुलिस हमें ढूंढ रही थी इस लिए भी हम देहरादून आ रहे थे। जहां पुलिस की सक्रियता के चलते हम पकडे गये।
*नाम/पता अभियुक्तगण*:
1- सुशील कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह उम्र- 38 निवासी ग्राम- दादरी थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0
2- अमृत उर्फ गुड्डू पुत्र रणवीर उम्र-34 वर्ष निवासी: अलीपुर मोरना,थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, उ0प्र0
3- दीपक कुमार महिपाल उम्र- 20 वर्ष निवासी: दादरी थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0
4- अतुल राणा पुत्र प्रवीन कुमार निवासी हसनपुर गजापुर थाना सरुरपुर मेरठ उ0प्र0
*वांछित अभियुक्त*:
विशाल पुत्र इन्दरपाल निवासी ग्रा0 रोहटा थाना रोहटा मेरठ उ0प्र0
*अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास*:
*अ: अभियुक्त सुशील कुमार*:
1- मु0अ0सं0 354/17 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना दौराला उ0प्र0
2- मु0अ0सं0 739/13 धारा 452/323/504 भा0द0वि0 थाना खरखौदा, उ0प्र0
3- मु0अ0सं0 168/17 धारा 364ए/120बी0/34 भा0द0वि0 थाना प्रीतविहार दिल्ली
4- मु0अ0सं0 353/17 धारा 307 भा0द0वि0 थाना दौराला, उ0प्र0
5- मु0अ0स0 442/22 धारा 392/342/457/411/35 भा0द0वि0 थाना नेहरु कालोनी देहरादून
6- मु0अ0सं0 459/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नेहरुकालोनी देहरादून
7- मु0अ0सं0 44/19 धारा 394 भादवि0 थाना लाल कुर्ती उ0प्र0
*ब: अभियुक्त अमृत उर्फ गुड्डू*:
1- मु0अ0सं0 17/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भा0द0वि0 थाना सरुरपुर उ0प्र0
2- मु0अ0स0 442/22 धारा 392/342/457/411/35 भा0द0वि0 थाना नेहरु कालोनी देहरादून
3- मु0अ0सं0 461/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नेहरुकालोनी देहरादून
*स: अभियुक्त दीपक कुमार महिपाल*:
1- मु0अ0स0 442/22 धारा 392/342/457/411/35 भा0द0वि0 थाना नेहरु कालोनी देहरादून
2- मु0अ0सं0 459/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नेहरुकालोनी देहरादून
*द- अभियुक्त अतुल राणा*
1- मु0अ0सं0 313/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भा0द0वि0 थाना सरुरपुर उ0प्र0
2- मु0अ0सं0 313/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भा0द0वि0 थाना सरुरपुर उ0प्र0
3- मु0अ0सं0 205/20 धारा 307/504/506/34 भा0द0वि0 थाना सरुरपुर उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 41/18 धारा 147/148/149/504/302/506/120बी भा0द0वि0 थाना सरुरपुर उ0प्र0
5- मु0अ0स0 442/22 धारा 392/342/457/411/35 भा0द0वि0 थाना नेहरु कालोनी देहरादून
6- मु0अ0सं0 460/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नेहरुकालोनी देहरादून
*बरामदगी का विवरण*:-
01- एक पिस्टल व 04 कारतूस, 02- एक तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस,
03- एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
04- एक रिवाल्वर वादी की,
05-एक डेबिट कार्ड कर्नाटका बैंक वादी का
06- तीन बैंक पासबुक वादी की
07- 06 अदद घड़ियाँ


*पर्यवेक्षक /मार्गदर्शक अधिकारीगण*: –
(1) श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
(2) श्री अनिल कुमार जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी देहरादून
*पुलिस टीम*:
*टीम-1 थाना नेहरु कालोनी*-
1- उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा- थानाध्यक्ष
2- उ0नि0 बलवीर डोभाल- चौकी प्रभारी फव्वारा चौकी
3- उ0नि0 अरुण असवाल
4- का0 1079 बृजमोहन
5- का0 370 श्रीकान्त
6- का0 1088 कमलेश सजवाण
7- का0 सुनीत कुमार ( थाना पटेलनगर)
*टीम- 2 पुलिस कार्यालय*:-
1- निरीक्षक श्री मुकेश त्यागी
2- उ0नि0 नरेश राठौर
3- उ0नि0 सन्दीप कुमार
*टीम- 3 एस0ओ0जी0 नगर/देहात देहरादून*-
1- निरी0 श्री के0आर0 पान्डे
2- उ0नि0 सैंकी कुमार
3- उ0नि0 दीपक धारीवाल
4- का0 ललित
5- का0 पंकज
6- का0 अमित
7- का0 किरन
8- का0 नवनीत
9- का0 सोनी कुमार
10- का0 मनोज
11-कां0 अरशद

*सर्विलांस टीम*-
1- व0उ0नि0 योगेश दत्त
2- उ0नि0 पंकज तिवारी
3- उ0नि0 देवेश खुगसाल
4- उ0नि0 अमित मंमगाई
5- का0 1462 आशीष राठी
6- का0 दीप प्रकाश(रायपुर)
7- का0 रविन्द्र टमटा
8- का0 नरेश रावत
9- का0 मुकेश कण्डारी
10- का0 हेमवती बहुगुणा

You may have missed

Share