
बॉबी शर्मा (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में देहरादून पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकजा कसती जा रही है आज डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए 2 शातिर अभियुक्तों गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकडे गये आरोपियों के पास से घटना में चोरी की गई 09 लाख रु० कीमत की शत प्रतिशत ज्वैलरी भी बरामद कर ली है दोनों गिरफ्तार अभियुक्त कबाड़ी का काम करते है और कबाड़ बीनने के बहाने बंद घरों को रैकी कर चोरी की घटना को अजांम देने मे माहिर है प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी पवन चन्द पुत्र गोविन्द सिंह निवासी कोटि मोलधार अठूरवाला कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 10/01/2026 से 13/01/2026 के मध्य वह अपने परिवार सहित गांव गये थे, इस दौरान अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के ताले/दरवाजे तोडकर घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 16/2026 धारा- 305ए/331(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोतवाली डोईवाला में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एंव घटनास्थल के आस पास आने जाने वाले रास्तों पर लग सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए घटना के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/01/2026 को एयरपोर्ट तिराहा, जौलीग्रान्ट पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्त (1)- जचिन्द्र नाथ तथा (2)- गुड्डू नाथ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया शत-प्रतिशत सामान बरामद हुआ।
*पूछताछ विवरण :-*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह कबाडी का कार्य करते है। उनके द्वारा कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रैकी कर उक्त घर को चिन्हित किया गया था तथा मौका देखकर चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। अभियुक्त घटना में चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- जचिन्द्र नाथ पुत्र कव्वा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
2- गुड्डू नाथ पुत्र राजेन्द्र नाथ उर्फ तारा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष
*बरामदगी का विवरण :-*
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी *(अनुमानित कीमत 09 लाख रूपये)*
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 नवीन डंगवाल – चौकी प्रभारी जौलीग्रांट
2- हे0का0 शहबान अली
3- कानि0 सचिन राणा
4- कानि0 सचिन सैनी
5- कानि0 कुलदीप कुमार

More Stories
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 6 संभागों में 22-23 जनवरी को बदल रहा है मौसम ,कई जिलों मे बादल छाने के साथ बारिश की है संभावना!