देहरादून पुलिस ने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 50 लाख रू0 की धोखाधडी कर फरार चल रहे 10000 के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे भेज दिया है एसएसपी देहरादून के सख्त रवैये का असर दिखाई दिया और 1 साल से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को थाना रानीपोखरी पुलिस ने नोएडा से गिगिरफ्तार कर जेल भेज दिया गौरतलब है कि एसएसपी देहरादून ने पकडे गये शातिर अभियुक्त पर 10000 रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा है कि आमजन के साथ शेयर बाजार व अन्य विभिन्न प्रकारों से प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प कर फरार होने वाले कीसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा,चाहे आरोपी किसी भी राज्य में छुपे हो सबको सलाखों के पीछे भेजा जायेगा:एसएसपी देहरादून
दिनांक 01.12.2022 को वादी उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला द्वारा दाखिल तहरीर बाबत अभियुक्त मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने संबंधी के प्रार्थना पत्र आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 430/22 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त मोहित अग्रवाल उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था व अपने ठिकाने बदल रहा था । अभियुक्त के लगातार फरार चलने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था । इसी क्रम में लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनांक 30.12.23 को अभि0 मोहित अग्रवाल उपरोक्त को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*– मोहित अग्रवाल पुत्र/स्व0 सीताराम अग्रवाल निवासी गाजियाबाद।
*अभियुक्त के अन्य पते*-
1- ई-206 वेव वॉइस टावर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
2- फ्लैट नं0- 521 टावर नं0-07 ड्रीम होम वेब सिटी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
3- एफ-1109 अर्बन होम्स बमहेटा गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
4- बी-108 सेक्टर 63 नोएडा (उत्तर प्रदेश)
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 उत्तम रमोला थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- हे0का0 215 देवेंद्र नेगी, का0 1131 धर्मेंद्र नेगी
4- का0 नवनीत,का0 सोनी कुमार एसओजी
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड रूपये की साईबर धोखाधडी करने वाले 2 अभियुक्तों को दिल्ली से किया गिरफ्तार !
सेना में लेफ्टिनेंट बना पिथौरागढ़ का बेटा, ज्योतेंद्र खड़ायत ने मेहनत से हासिल किया मुकाम
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !