नशामुक्त देवभूमि अभियान के चलतै चौकी प्रभारी बाईपास व उनकी टीम द्वारा एक् महिला को *सपेरा बस्ती के पास* से दोपहर के समय दोराने चेकिंग पकड़ा,जिनके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुई । गांजा अवैध रखने के कारण धारा 8/20 ndps act के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर, अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया
*गिरफ्तार अभियुक्ता नाम व पता*
———————————–
….. संगीता पत्नी शशि कपूर निवासनी सपेरा बस्ती निकट रिस्पना पुल थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 35 वर्ष…
*बरामदगी*
1. 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा
*****************
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक देवेश खुगसाल
(चौकी प्रभारी बाईपास)
2- महिला उपनिरीक्षक स्मृति
3-कॉन्स्टेबल 1589 विवेक राठी
4- कॉन्स्टेबल 969 नितिन सैनी
5- महिला कांस्टेबल 904 रजनी नेगी
More Stories
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा