
नशामुक्त देवभूमि अभियान के चलतै चौकी प्रभारी बाईपास व उनकी टीम द्वारा एक् महिला को *सपेरा बस्ती के पास* से दोपहर के समय दोराने चेकिंग पकड़ा,जिनके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुई । गांजा अवैध रखने के कारण धारा 8/20 ndps act के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर, अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया
*गिरफ्तार अभियुक्ता नाम व पता*
———————————–
….. संगीता पत्नी शशि कपूर निवासनी सपेरा बस्ती निकट रिस्पना पुल थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 35 वर्ष…
*बरामदगी*
1. 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा
*****************
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक देवेश खुगसाल
(चौकी प्रभारी बाईपास)
2- महिला उपनिरीक्षक स्मृति
3-कॉन्स्टेबल 1589 विवेक राठी
4- कॉन्स्टेबल 969 नितिन सैनी
5- महिला कांस्टेबल 904 रजनी नेगी

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री