अब उत्तराखंड मे होने वाले लोकसभा चुनाव का रंग दिखने लगा है आज देहरादून महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष विजयवर्धन डँडरियाल ने लोकसभा चुनाव मे टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महारानी श्रीमती राजलक्ष्मी शाह को समर्थन देने की घोषणा की उन्होेंने इस से बंधित पत्र भाजपा नेता अशोक वर्मा के साथ जाकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सोपा, इसके साथ ही उन्होंने इस पत्र की प्रति टिहरी लोकसभा के प्रभारी विनय रोहिल्ला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ,पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम भट्ट को महानगर कार्यालय पर जाकर सौपी।
More Stories
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !