देहरादून: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देशभर में सड़कों पर नोट मिलने की खबरें आ रही हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से लोग इसकी सूचना पुलिस को दे रहे हैं। वहीं पिछले दिनों क्वारेन्टीन किए गए जमातियों की सुरक्षा में लगे गार्ड ने भी संदिग्ध मरीज पर थूक लगाकर 50 रुपये जबरदस्ती उसे देने का दावा किया था। ऐसी खबरों के बीच लोग ऐसी किसी भी चीजों को हाथ लगाने में अति सावधानी बरत रहे हैं।
वहीं इस बीच जब देहरादून में आज नेहरू कॉलोनी के पास भी सड़क पर पांच सौ के कई नोट पड़े मिले, तो नोट देखकर वहां लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैसों को वहां से उठाया।
पढ़ें: देहरादून में सब्जी के ट्रक मे पकड़ी करोड़ों की स्मैक, दो गिरफ्तार
मामले के अनुसार, आज सुबह करीब 11:00 बजे पीसीआर डी में नियुक्त महिला उनि. ज्योति द्वारा बताया गया कि, धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स के बीच में डीएम टावर के गेट के पास सड़क किनारे कुछ नोट 500 रुपये के और 100 रुपये के लावारिस स्थिति में पड़े हैं।
सूचना पर चौकी नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से चीता पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से जानकारी की गई और सीसीटीवी कैमरे देखे गए लेकिन, उक्त रुपयों के मालिक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद मौके पर उक्त रुपयों की पड़े होने की स्थिति और उपस्थित लोगों द्वारा यह स्पष्ट हुआ कि उक्त रुपए संभवत किसी की जेब से गिरकर पड़े हैं।
पढें: VIDEO उत्तराखंड: भाजपा विधायक ने धोए सफाई कर्मियों के पैर
उक्त रुपयों को मौके से कब्जे में लेकर पुलिस चौकी नेहरू कॉलोनी ले गई। पुलिस ने अपील की है कि, यदि यह रुपए किसी व्यक्ति से संबंधित हो तो चौकी नेहरू कॉलोनी से संपर्क करें।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,