*रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल*
*थाना पटेलनगर*
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था, का संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 283/341 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें आज दिनांक 08/10/23 को दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर देहरादून
2- अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून।
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,