August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डालनवाला पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से दो चुराई गई बैट्री की बरामद,किराये का आटो लेकर सवारी ढोने के बदले देते थे चोरी की घटनाओ को अंजाम।

 

थाना डालनवाला पर दिनांक 07.11.2024 को वादी मौ0 आवेश पुत्र मौ0 शमशाद निवासी- 2 नालापानी रोड, सीमेन्ट रोड, जनपद देहरादून एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 06-11-2024 की सांय किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान के पास खड़े उनके ई रिक्शा सं0: यू0के0-07-ईआर-1714 से दो बैटरियों को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 241/2024 धारा- 303(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन कर संदिग्धों के समबन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक: 07-10-2024 की रात्रि चैकिंग के दौरान आर्यनगर के पास से मुखबिर की सूचना पर 02 संदिग्ध अभियुक्तों शावेज अंसारी पुत्र इरशाद अहमद व जावेद अहमद पुत्र रईसुद्दीन को आटो संख्या: यू0के0-07- टीए-6556 में चुराई गयी 02 बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो दोस्त हैं तथा नशे के आदी हैं। शावेज उक्त ऑटो को किराये पर चलाता है, दोनो अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उक्त बैटरियों को चोरी किया गया था। दोनो अभियुक्त चोरी की गयी बैटरियों को बेचने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*

(1) शावेज अंसारी पुत्र इरशाद अहमद निवासी पुत्र अबरार पुत्र उमर नई बस्ती चन्दर रोड़ डालनवाला देहरादून उम्र 27 वर्ष,

(2) जावेद अहमद पुत्र रईसुद्दीन निवासी हिमानी गैस गोदाम के पास नई बस्ती चन्दर रोड़ डालनवाला देहरादून उम्र 33 वर्ष

 

*बरामदगी विवरण:-*

(1) 02 नग बैटरी SF कम्पनी,

(2) घटना में प्रयुक्त ऑटो सं0: यू0के0-07-टीए-6556 रंग काला

You may have missed

Share