देहरादून। कोतवाली डालनवाला पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की गई चार मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दियावादी विकास पुत्र शीशपाल निवासी करनपुर, पो0ओ0- डीएवी कॉलेज, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर तहरीर देकर बताया कि देर रात्रि में उनकी मोटर साइकिल यामाहा आर-15 सं0: यू0के0-07-एफई-8927 को किसी ने उनके घर के नीचे से चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ थाना डालनवाला पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटनास्थल का मुहाना कर आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए एवं मुखबिर तंत्र को क्षेत्र में सक्रिय किया गया मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने लैंसडान चौक के पास चोरी की मोटर साइकिल यामाहा आर-15 सं0: यू0के0-07-एफई-8927 के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदि हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तो द्वारा अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी की घटनाओं को अजांम दिया जाना स्वीकार किया गया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा हाथीबड़कला मंदिर के पीछे झाड़ियो से अभियुक्तो द्वारा चोरी की गयी 03 अन्य मोटर साइकिलें बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई, जिनके सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों की पहचान (1) सागर राजौरी पुत्र प्रदीप राजौरी निवासी- म0नं0 71, गली नंद 7, गंगा विहार, कौलागढ़ रोड, थाना कैन्ट, जनपद देहरादून, उम्र- 19 वर्ष।
(2) सन्नी कुमार उर्फ छोटू पुत्र महेश कुमार निवासी- बागड़ी कैम्प, कौलागढ़ रोड, प्रेमपुर माफी मंदिर के पास, कौलागढ़, थाना कैन्ट, जनपद देहरादून, उम्र- 23 वर्ष। के रूप मै हुई।
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा में चलाया सत्यापन अभियान, 1050 लोगों सत्यापन करते हुए अनियमितता पाने पर 41 लोगों के खिलाफ की क़ानूनी कार्यवाही, हल्द्वानी को अपराध का गढ़ नहीं बनने देंगे – प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल !
भीड-भाड वाले क्षेत्र में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, वाहन को किया सीज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल लाई रंग, प्रदेश में संस्थागत प्रसव से घटी नवजात शिशु मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं की देखभाल में आशाओं ने निभाई अहम भूमिका