September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

साईबर ठगो ने डाक्टर के खाते से उडाये करीब तीन लाख रूपये, गूगल पर सर्च किया था फोर्टिस गुड़गांव अस्पताल का नम्बर।

गुगल पर कीसी कंपनी या किसी संस्थान का नम्बर सर्च कर काल करना कितना नुकसानदायक हो सकता इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देहरादून निवासी डॉ श्री राकेश कालरा पुत्र स्वर्गीय श्री गणपतराम कालरा निवासी 01 आशीर्वाद एनक्लेव थाना वसंत विहार का प्रार्थना पत्र *बाद जांच थाना साइबर सेल उत्तराखंड* से बाबत *आवेदक द्वारा गूगल पर फॉट्रीस हॉस्पिटल गुड़गांव में अपॉइंटमेंट लेने हेतु नंबर गूगल पर सर्च कर कॉल किया एवं कॉल करने के पश्चातअज्ञात मोबाइल धारक द्वारा अपने आप को फॉर्ट्रीस हॉस्पिटल गुड़गांव का कर्मचारी बताकर व्हाट्सएप पर लिंग प्रेषित कर खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी से 2,98,985/ रु निकाल लिए* प्राप्त हुई ! प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल *अंतर्गत धारा 420 आईपीसी 66(D) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात कॉलर अभियोग पंजीकृत* किया गया विवेचना प्रचलित है l

You may have missed

Share