August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पांच सितारा होटल के लिए खर्च कर दिये करोडो रूपये मगर कुठाल गेट वाली सडक के लिए नही जुडे चार लांख ,चार साल से टूटी है सडक

गैरो पे करम, अपनो पे सितम ऐ जाने वफा ये जुल्म ना कर

जी हां ये आरोप लग रहा है PWD के अधिकरीयो पर गौरतलब है कि राजपुर कुठाल गेट मुख्य मार्ग पिछले 4 वर्षों से एक तीव्र मोड़ पर क्षतिग्रस्त है जिसके कारण आए दिन वहां पर दुर्घटनाएं होती हैं । क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को इस बाबत सूचित किया गया किंतु विभाग की उदासीनता के चलते यह मार्ग पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस बार की भारी वर्षा के कारण इस मार्ग के हालात और भी बिगड़ गए हैं ।
हालत यह है कि इस मोड़ पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं भविष्य में भी कोई भी अनहोनी घटना कभी भी घट सकती है।जबकि कुछ मीटर दूरी पर पांच सितारा होटल के लिए विभाग द्वारा दिन रात एक कर करोड़ों की लागत से मार्ग बनाया जा रहा है और एक तरफ मात्र 10 लाख रुपए ना होने की बात कर उक्त प्रस्ताव को शासन स्तर पर लंबित बताया जा रहा है

इस सबके चलते क्षेत्रवासियों व ग्रामीणों में भारी रोष है। जिसके चलते आज सर्व हिताय विकास समिती ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी श्रीमति सोनिका के संज्ञान मे इस सडक के क्षतिग्रस्त होने के चलते हुई दुर्घटनाओ से भी अवगत कराया साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उक्त सड़क को अति शीघ्र ठीक ना किया गया तो मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में विशाल शर्मा (अध्यक्ष सर्व हिताय विकास समिती) भीम सिह राणा, अनूप भंडारी, प्रवीण मकरेती, राकेश, विजय आदि शामिल थे।

You may have missed

Share