दुनिया का सबसे बडा सच और सब से बडा बोझ * बाप के कंधे पर बेटे का जनाजा* होता है जो अच्छे भले इंसान को तोड देता है बहुत कम ऐसै बिरला होते है जो इस गम को सहन कर लेते है नही तो तो कोई तन से और कोई मन से अपाहिज हो जाता है इतना ही नही कोई कोई तो इस जहान से ही रूकसत हो जाता है इसका ताजा उदहारण उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे देखने को मिला जहा बीते कुछ हफ्ते पहले ऐक नौजवान जिसका नाम विजेन्द्र पंवार था जिसे प्यार से सब लोग अंकित कह कर बुलाया करते थे जो छोटा होने के कारण अपने पापा का अधिक प्यारा था न जाने किन कारणो से अपने घर मे ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद से ही कुंवर सिंह पंवार गुम सुम रहने लगा था और शराब के सहारे अपने गम को भुलाने की कोशिश करने लगा लेकिन शराब गम को नही भुला पाई तो मजबूर बाप ने अपनी पत्नी और परिवार को अलविदा कर अपने अंकित के पास जाने की ठान ली और उसी कमरे मे फांसी का फंदा लगा कर अपनी जान दे दी जिसकी सूचना के इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 108 इमरजेंसी वाहन के कर्मचारियों की मदद से मृतक का शव नीचे उतारा गया मौके की फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी की गई।
उल्लेखनीय है कि करीब 01 माह पूर्व इनके पुत्र विजेन्दर पंवार उर्फ अंकित द्वारा इसी कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस कारण मृतक अवसाद में था और अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ मौके से शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है चीता 47 में नियुक्त कर्मचारी अस्पताल गये हैं जहा पर चिकित्सक ने उन्ह मृत घोषत कर दिया एक माह मे दो मौतो से परिवार सदमे मे है

More Stories
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय