देहरादून: कोरोना वायरस के बीच आज भी उत्तराखंड का लिए अच्छा दिन रहा। स्वास्थ्य विभाग के आज के 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। मंगलवार को जारी बुलेटिन में कुल 19 मरीज ठीक होना दर्शाया गया, वहीँ आज 23 मरीजों का ठीक होना दर्शाया गया है। यानि आज कुल 4 और कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं।
पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत, जांच रिपोर्ट आना बाकी
बता दें कि, स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों के दोगुने होने का आकलन किया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश में संक्रमित मामले दोगुना होने की दर 26.6 दिन है। जबकि पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर उड़ीसा है। ऐसे में लगातार ठीक होते कोरोना मरीजों की संख्या उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है।

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !