हल्द्वानी: लॉक डाउन के बीच हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कल हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव व गृह सचिव को निर्देशित किया है।
बता दें कि, नैनीताल जिले में हल्द्वानी के वनभूलपुरा कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है, यहां अब तक कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आ चुके हैं। ये सभी केस जमात से लौटे लोगों से जुड़े हैं। जिसके बाद पूरे इलाके को सील किया गया।
वहीं रविवार दोपहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच के लिए गई। बताया जा रहा है कि, इस दौरान मौलवी को क्वारंटीन करने की अफवाह के बाद मोहल्ले के लोग टीम से वापस जाने को कहने लगे। साथ ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद लोगों ने क्वारेंटाइन किए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया और लॉकडाउन के नियम कायदों का सरेआम उल्लंघन किया। जिसके बाद यहां भारी पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा।
More Stories
फेक आईडी वालों पर DG सूचना बंशीधर तिवारी का वार, अब साइबर सेल करेगी सर्जिकल स्ट्राइक, SSP को सौंपी शिकायत, सौंपे साजिश के पुख्ता सबूत
मोबाइल चार्जर से करंट लगने से मजदूर की मौत,
सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार और पारदर्शिता के प्रयास रंग ला रहे हैं, उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, पंजाब, त्रिपुरा के साथ ‘सी’ कैटेगरी में अग्रणी स्थान पर उत्तराखंड