January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बड़ी खबर: उत्तराखंड में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत, आज शाम आएगी जांच रिपोर्ट

देहरादून: कोरोना संक्रमण के लिहाज से रेड जोन में शामिल उत्तराखंड के देहरादून जिले में दो संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. ये दोनो देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती थे, जिनका इलाज किया जा रहा था. फिलहाल दोनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.

पढ़ें: 22 अप्रैल: विशेष एवं इतिहास के पन्नो में महत्व

जानकारी के मुताबिक, दोनों संदिग्धों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया. इस दौरान भी दोनों की हालत बिगडती चली गई और देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया. इसमें से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा 25 साल का युवक शामिल है. दोनों ही मृतक स्थानीय निवासी बताए गए हैं. वहीं संदिग्धों की मौत से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

पढ़ें: देहरादून सड़क पर पड़े मिले 500 के कई नोट, पुलिस पहुंची मौके पर

बता दें कि, अभी तक उत्तराखंड में कुल 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिनमे से सबसे अधिक देहरादून जिले के 24 मरीज हैं. हालाँकि इनमे से अब तक कुल 12 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब भी 69 जांच रिपोर्ट्स आनी बाकी है.

You may have missed

Share