देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज अच्छी खबर आई है। दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा बेस अस्पताल से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन दोनों मरीजों को मिला कर प्रदेश में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसमें देहरादून में नौ, कोटद्वार व अल्मोड़ा से एक-एक मरीज हैं, जिन्होंने जिंदगी की यह जंग जीती है।
वहीं अब तक प्रदेश में कोरना संक्रमित के कुल 42 मामले सामने आए। जिनमें से 11 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कुल 31 सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले हैं।


More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस