देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज अच्छी खबर आई है। दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा बेस अस्पताल से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन दोनों मरीजों को मिला कर प्रदेश में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसमें देहरादून में नौ, कोटद्वार व अल्मोड़ा से एक-एक मरीज हैं, जिन्होंने जिंदगी की यह जंग जीती है।
वहीं अब तक प्रदेश में कोरना संक्रमित के कुल 42 मामले सामने आए। जिनमें से 11 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कुल 31 सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले हैं।


More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार