उत्तराखंड में हरक को लेकर असमंजस में कांग्रेस, करन महारा ने कह दी ये बात…..
देहरादून: कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के लिए ईडी की ओर से मंगलवार को अच्छी खबर आई. हरक को दो अप्रैल को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन ईडी ने फिलहाल अगले आदेश तक डेट स्थगित कर दी है. एक तरफ जहां हरक सिंह को राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर इस राहत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. चर्चा ये है कि हरक सिंह कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
दरअसल , कभी बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कददावार नेता हरक सिंह कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से ही परेशानी में हैं. विजलेंस, सीबीआई से लेकर ईडी तक उनके दरवाजे पर पहुंच चुकी है. हालत ये है कि उनके बहु अनुकृति गुसांई और करीब लक्ष्मी राणा भी ईडी के रडार पर हैं. ईडी दोनों से भी पूछताछ कर चुकी है. एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत अनुकृति और लक्ष्मी राणा दोनों ही हाल ही में कांग्रेस से रिजाइन कर चुके हैं. ऐसे में चर्चा इस बात की भी तेज है कि हरक सिंह को भी महज बीजेपी की हरी झंडी का इंतजार है ।
हरक सिंह की भाजपा में जाने की खबरों को लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी है । प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की अभी चीजें पुष्ट नही हुई है इसीलिए कुछ नही कहूंगा , उन्होंने कहा की भाजपा की वाशिंग मशीन मैने दिखाई है जहां दागी लोग भी साफ हो जाते हैं , तो ऐसे में अगर ऐसा कुछ हुआ जो आशंका जताई जा रही है की हरक सिंह रावत भाजपा में शामिल होंगे तो मैं यानी करन माहरा प्रेस करके हर बात को खुलकर के बात करेगा।

More Stories
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में राज्य स्तरीय जलागम महोत्सव 2025-26 के भव्य आयोजन मे किया प्रतिभाग, जल संरक्षण को उत्तराखंड के सतत विकास की बताया आधारशिला !
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,