December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सराहनीय सेवा पदक ने भरा नया जोश, एक सप्ताह से पहले ही आशिष ने बचा ली दो गौवंश की जान, कातिलो के फरार होने का हुआ दुख तलाश मे जुटी टीम।

सब इंस्पैक्टरआशीष कुमार ने घने जंगल मे मारा छापा गौकशो से दो गायो को जिंदा बचाकर किया गौशाला दाखिल

दिनांक 31-01-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को हरिद्वार में पतारस्सी सुरागरस्सी करने के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर के जंगल में दबिश दी गई तो मौके से दो गोवंश की खाल, चार खुर, एक सिर गोकशी उपकरण एक लोहे की छुरी, एक कुल्हाड़ी बरामद हुई तथा अन्य दो जीवित गोवंश जो गोकशी के लिए पास में ही बांधे हुए थे भी बरामद हुए। जबकि अंधेरे का लाभ लेकर उक्त चारो अभियुक्त गण मौके से गेहूं एवं गन्ने के खेतों में छुप कर फरार हो गए जिन को काफी तलाश किया गया तो परन्तु उनका कुछ पता नहीं चला। भागते हुए पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त गण मुनीर एवं नदीम की पहचान की गई। उक्त सभी चारों अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। सभी फरार अभियुक्त गण की तलाश जारी है।
*फरार अभियुक्तगण*
1:- मुनीर पुत्र वहीद।
2:- नदीम पुत्र नसीम निवासीगण ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की हरिद्वार।
3:- अज्ञात अभियुक्त।
4:- अज्ञात अभियुक्त।
*बरामदगी*
1:- एक लोहे की छुरी।
2:- एक कुल्हाड़ी।
3:- दो गौवंश की खाल, सिर व चार खुर।

*गोवंश टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6:- का0 874 प्रवीण खत्री।
7:-म0का0 652 वर्षा।

You may have missed

Share