सब इंस्पैक्टरआशीष कुमार ने घने जंगल मे मारा छापा गौकशो से दो गायो को जिंदा बचाकर किया गौशाला दाखिल
दिनांक 31-01-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को हरिद्वार में पतारस्सी सुरागरस्सी करने के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर के जंगल में दबिश दी गई तो मौके से दो गोवंश की खाल, चार खुर, एक सिर गोकशी उपकरण एक लोहे की छुरी, एक कुल्हाड़ी बरामद हुई तथा अन्य दो जीवित गोवंश जो गोकशी के लिए पास में ही बांधे हुए थे भी बरामद हुए। जबकि अंधेरे का लाभ लेकर उक्त चारो अभियुक्त गण मौके से गेहूं एवं गन्ने के खेतों में छुप कर फरार हो गए जिन को काफी तलाश किया गया तो परन्तु उनका कुछ पता नहीं चला। भागते हुए पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त गण मुनीर एवं नदीम की पहचान की गई। उक्त सभी चारों अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। सभी फरार अभियुक्त गण की तलाश जारी है।
*फरार अभियुक्तगण*
1:- मुनीर पुत्र वहीद।
2:- नदीम पुत्र नसीम निवासीगण ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की हरिद्वार।
3:- अज्ञात अभियुक्त।
4:- अज्ञात अभियुक्त।
*बरामदगी*
1:- एक लोहे की छुरी।
2:- एक कुल्हाड़ी।
3:- दो गौवंश की खाल, सिर व चार खुर।
*गोवंश टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6:- का0 874 प्रवीण खत्री।
7:-म0का0 652 वर्षा।

More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।