August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थानाध्यक्ष गुप्तकाशी का सराहनीय प्रयास, 70 वर्षीय ऐकांकी जीवन जी रही साध्वी की कुटिया मे जाकर पूछा हालचाल,बारिश से बचाने को कुटिया की जर्जर छत पर डलवाया नया तिरपाल।

उम्र का अंतिम पडाव बडा कष्टकारी होता है और यह और भी ज्यादा दुखदाई हो जाता है जब इस सफर के अंतिम पायदान पर कोई अकेला रह जाता है इस तरह के लोगो की खोज खबर भी शायद ही कोई लेता होगा लेकिन थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव का ल्वारा स्थित नागराजा मंदिर जाना हुआ वहाँ पर एक साध्वी माता से मिलना हुआ। जिनकी उम्र 70 वर्ष के करीब है जो अकेली रहती हैं, ये सीनियर सिटीजन और अकेली रहने के कारण अपना मानवता का धर्म निभाते हुए हालचाल पूछा तो साध्वी माताजी ने बताया कि वह नागराजा शिव मंदिर में पूजा अर्चना करती हैं आय का कोई सोर्स नही होने के कारण जीवन यापन कठिनाई से हो पता है। एक जीर्ण शीर्ण मकान है जो बारिश में टपकता है। जिसके बाद इंस्पैक्टर गुप्तकाशी ने साध्वी माता की मदद करते हुए घर मे खाने का राशन और खाने के सामान के साथ-साथ बारिश से बचने के लिए छत के लिए नई तिरपाल मंगवा कर छत पर डलवाई जिसके बाद साध्व माता जी ने गदगद होकर अनेको अनेकन आशिर्वाद दिये एक आम आदमी की तरह से ही इंस्पैक्टर गुप्तकाशी अजय कुमार ने आशीर्वाद लेते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराने हेतु आग्रह कर माता जी से विदाई ली इस बात की चर्चा आज दिन भर आम लोगो मे होती रही क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि अजय कुमार समय समय पर मजबूर लोगो की मदद करने मे कभी संकोच नही करते ।

You may have missed

Share