उम्र का अंतिम पडाव बडा कष्टकारी होता है और यह और भी ज्यादा दुखदाई हो जाता है जब इस सफर के अंतिम पायदान पर कोई अकेला रह जाता है इस तरह के लोगो की खोज खबर भी शायद ही कोई लेता होगा लेकिन थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव का ल्वारा स्थित नागराजा मंदिर जाना हुआ वहाँ पर एक साध्वी माता से मिलना हुआ। जिनकी उम्र 70 वर्ष के करीब है जो अकेली रहती हैं, ये सीनियर सिटीजन और अकेली रहने के कारण अपना मानवता का धर्म निभाते हुए हालचाल पूछा तो साध्वी माताजी ने बताया कि वह नागराजा शिव मंदिर में पूजा अर्चना करती हैं आय का कोई सोर्स नही होने के कारण जीवन यापन कठिनाई से हो पता है। एक जीर्ण शीर्ण मकान है जो बारिश में टपकता है। जिसके बाद इंस्पैक्टर गुप्तकाशी ने साध्वी माता की मदद करते हुए घर मे खाने का राशन और खाने के सामान के साथ-साथ बारिश से बचने के लिए छत के लिए नई तिरपाल मंगवा कर छत पर डलवाई जिसके बाद साध्व माता जी ने गदगद होकर अनेको अनेकन आशिर्वाद दिये एक आम आदमी की तरह से ही इंस्पैक्टर गुप्तकाशी अजय कुमार ने आशीर्वाद लेते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराने हेतु आग्रह कर माता जी से विदाई ली इस बात की चर्चा आज दिन भर आम लोगो मे होती रही क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि अजय कुमार समय समय पर मजबूर लोगो की मदद करने मे कभी संकोच नही करते ।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद