August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे बादल, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी।

उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे बादल, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी…….

देहरादून: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच देर शाम पहाड़ी इलाकों में मौसम ने बदली करवट। टिहरी और उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हुई बारिश,कई जगह ओलावृष्टि भी। लोगों को गर्मी के साथ ही जंगलों में लग रही आग से राहत मिलने की उम्मीद। पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ आंधी चलने की संभावना।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चमोली में हल्की बारिश की संभावना।

साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी।

पहाड़ी इलाकों में देर शाम बदला मौसम, झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टिमौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज देर शाम पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली। टिहरी और उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं, कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, बारिश होने से जंगलों में लग रही आग बुझने से भी लोगों को राहत मिली।

पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में आज तेज हवाओं और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चमोली में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि विभाग की ओर से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

You may have missed

Share