राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस को रात्रि मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साईं दूध की डेरी c22 टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन देहरादून में तीन चार लोग गोकशी कर रहे हैं उक्त सूचना पर रात्रि अधिकारी एसआई अरविंद पवार कामधेनु टीम इंचार्ज एसआई गिरीश बडोनी और चीता पुलिस कर्मचारी गणों के साथ साईं डेयरी पर छापा मारा गया तो चार व्यक्तियों ने 1 गोवंश सांड को मारकर उसकी खाल उतार रहे थे पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया और गोवंश मांस की पहचान कराकर कुछ मांस नमूना लेकर शेष गोवंश मांस 355 किलो को आबादी से दूर गहरा गड्ढा खुदवाकर पशु चिकित्सक की निगरानी में पर्याप्त केमिकल डालकर विनषटीकरण की कार्रवाई की गई इस प्रकार थाना पुलिस की सतर्कता से आपसे सौहार्द कायम रखा गया पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 40/23 धारा-3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजे गए
* गोवंश मांस-355 किलोग्राम*
*नाम पता अभियुक्त*
1- फिरोज पुत्र नवाब पता जीएमएस रोड इंजीनियर एनक्लेव थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
2-अनवर पुत्र महफूज पता मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल मोरोवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून
3-मोहम्मद कैफ पुत्र गयूर पता उपरोक्त
4-अब्दुल वाहिद पुत्र जाहिद पता उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
* पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष श्री सत्येंद्र भाटी
2-व. उप निरीक्षक राकेश पवार
3-उपनिरीक्षक अरविंद पवार
4-उपनिरीक्षक गिरीश बडोनी
5-कांस्टेबल 316 सीपी कृष्णानंद
6-कांस्टेबल 1109 संदीप
7-कांस्टेबल 756 सुरेंदर
8-कांस्टेबल इंदु खान
9-कांस्टेबल बचन सिंह
10-कांस्टेबल रणवीर सर
More Stories
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने दो नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद, हिमाचल के शिमला से सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का था इरादा, देहरादून पुलिस ने आरोपियों के मंसूबो पर फेर दिया पानी !
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबारी फरमान को किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे की गोलियों का व्यापार ,शहर छोड़ने की फिराक में लगा हुआ था आरोपी,
कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार !