राजधानी देहरादून मे शाम ढलते ही शराब के ठेको के पास दुकान हो या होटल या फिर चाऊमीन की ठेली सभी बार मे तब्दील हो जाती है जिसकी शिकायते काफी समय से पुलिस को मिल रही थी जिसके चलते ठेको के पास से महिलाओ और लडकियो का निकलना दूभर हो गया था आये दिन वहा शराब लडाई झगङा कर शान्तव व्यवस्थाओ को ठेंगा पर रख रहे थे जिस कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाने चौकियो को ये सब रोकने की सख्त हिदायत दी इसी
क्रम मे दिनांक 22 सितंबर, 2022 को गठित टीम के द्वारा सिंगल मंडी तिराहे के पास स्तिथ चाउमीन मोमो की ठेली संचालक अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्व० केवलराम निवासी विपुणी, थाना कुस्वेश्वर, जिला दरभंगा, बिहार हाल किरायेदार बिलाल, सिंगल मंडी , देहरादून उम्र लगभग 28 वर्ष को सिंगल मंडी के पास खड़ी चाउमीन मोमो की ठेली से 02 आधे भरे पव्वे व 02 खाली पव्वे जाफरान देशी मसालेदार शराब एवं 04 डिस्पोजल गिलास प्लास्टिक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त:* *राजकुमार पुत्र स्व० केवलराम निवासी विपुणी, थाना कुस्वेश्वर, जिला दरभंगा, बिहार हाल किरायेदार बिलाल, सिंगल मंडी , देहरादून उम्र 28 वर्ष*
*बरामदगी*-
02 आधे भरे पव्वे व 02 खाली पव्वे जाफरान देशी मसालेदार शराब एवं 04 डिस्पोजल गिलास प्लास्टिक
- *पुलिस टीम*-
1- SI प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी लखीबाग
2- कां० जातिराम 3. का० आयुष कपिल
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, बच्चों से की आत्मीय भेंट धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, देश में पहली बार सफल निवेश का विवरण प्रस्तुत करने का उदाहरण
मुख्यमंत्री धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान