August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रिकवरी ऐजैंटो पर लूट का मुक़दमा दर्ज, चोलामंडलम का था रिकवरी गैंग,एसएसपी ने पहले ही दे रक्खे थे आदेश

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद (राष्ट्रीय दिया समाचार)

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में फाइनेंस पर खरीदी कार को कंपनी के रिकवर एजेंट और उनके गुर्गों ने जबरन छीन लिया। मामला पुलिस तक पहुंचा। तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने वाहन छीनने के मामले में पहले ही सभी प्रभारियों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।मनोज कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी मेन बाजार लक्सर ने शिकायत देकर बताया कि चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी से उसने कार फाइनेंस पर खरीदी थी। ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास पहुंचते ही कंपनी के कुछ लोगों ने रोक लिया और अभद्रता करते हुए जबरन गाड़ी छीनने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं में एसएसपी ने बिना पुलिस को सूचना दिए गाड़ी छीनने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कार मालिक की शिकायत पर चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गाड़ी छीनने के प्रयास के संबंध में मु0अ0सं0 747/22 धारा 392,511 आईपीसी पंजीकृत किया है पुलिस मामले की जांच रही है।

 

*गाड़ी छीनने पर फाइनेंसर के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज*

*क्राइम मीटिंग में एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट शब्दों में चेताया था*

*कोतवाली ज्वालापुर*

कोतवाली ज्वालापुर पर मनोज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी मेन बाजार लक्सर कोतवाली लक्सर द्वारा आज दिनांक 17/12/2022 को दी गई शिकायत के आधार पर चोलामंडलम के अज्ञात फाइनेंसर के विरुद्ध वादी की गाड़ी छीनने के प्रयास के संबंध में मु0अ0सं0 747/22 धारा 392,511 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

You may have missed

Share