सहारनपुर की थाना चिलकाना पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 30.08.2025 को वादिया की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त जीशान पुत्र अहसान निवासी ग्राम नथमलपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर द्वारा वादिया की पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष के साथ छेडखानी कर कपडे फाड देना व जबरदस्ती बलात्कार करना व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना चिलकाना, सहारनपुर पर मु0अ0सं0 212/25 धारा 65(1)/74/76/115(2)/351(3) बीएनएस व 3A /4 (2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू आदेशित किया गया। आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा SI/IC श्री विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.08.2025 को थाना चिलकाना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.जीशान पुत्र अहसान निवासी नथमलपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को ग्राम नथमलपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. जीशान पुत्र अहसान निवासी ग्राम नथमलपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण-*
1.उ0नि0 संदीप कुमार थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर ।
2. है0का0 913 अरूण थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर ।
3. है0का0 934 संजीव कुमार थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर ।
More Stories
सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने पूरा किया वायदा, अग्निवीर आरक्षण नियमावली जारी
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मसूरी के शहीद आंदोलनकारियों को किया नमन