January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में विभागीय नियमानुसार *बाल संसद* का किया गठन।

आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में विभागीय नियमानुसार *बाल संसद* का गठन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माo नरेंद्र मोदी जी का यह संकल्प है कि वह आगामी 2-3 वर्षों में ऐसे एक लाख युवाओं को तैयार करेंगे, जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति की नहीं है लेकिन वह राजनीति करके देश की दशा और दिशा बदलना चाहते हैं क्योंकि परिवारवाद ने राजनीतिक रूप से प्रतिभाशाली नौजवानों का बहुत नुकसान किया है, जिससे देश को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। श्री गर्भ में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राजनीति के प्रति अभिरुचि जागृत करना है तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है तथा यदि सरकार जन सरोकारों के मुद्दों से भटकती है तो प्रतिपक्ष को अहम भूमिका का निर्वहन करना है।

बाल संसद के नोडल अधिकारी रजत बहुखंडी ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राजनीतिक समक्ष एवं राजनीतिक चरित्र को विकसित करना है। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं इससे छात्रों में संसद के गठन और वहां होने वाली कार्यवाहियों तथा विधेयकों आदि का ज्ञान हो जाता है।

लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका सादिया मलिक ने प्रधानमंत्री की भूमिका सिमरन ने तथा नेता प्रतिपक्ष की भूमिका नरगिस ने निभाई। शून्यकाल तथा प्रश्न काल में विपक्षी दलों के सांसदों ने अनेक प्रश्न पूछे जिनके कि वित्त मंत्री की भूमिका में इल्मा ने, रक्षा मंत्री की भूमिका में अभिषेक ने,गृहमंत्री की भूमिका में अरमान ने,स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका में नाजिश ने, सड़क परिवहन मंत्री की भूमिका में राधा ने तथा शिक्षा मंत्री की भूमिका में कशिश चौधरी ने इन् सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। अंत में प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही सिमरन ने नेता प्रतिपक्ष सिमरन के सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए सरकार की भावी योजनाओं तथा सरकार के रोड मैप पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बेबी शर्मा,नवीन सैनी,लोकेश कुमार, संजय पाल, विजय त्यागी,निखिल अग्रवाल, सुधीर सैनी,रितु वर्मा,अनुदीप, पारुल देवी,पारुल सैनी,अर्चना पाल, निधि धीमान,हिमांशी धीमान,सैयद त्यागी,बृजमोहन,रोहित,वसीम,अशोक तथा लोकेश आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share