आपदा एवं पुलिस आधुनिकीकरण पर हुई व्यापक चर्चा
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल मैं फेरबदल को लेकर चल रही अटकलों पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विराम लगा दिया है। दिल्ली यात्रा के दौरान आला नेताओं से हुई बातचीत के बारे में उन्होंने कहां की मुख्य तौर पर पुलिस आधुनिकीकरण एवं उत्तराखंड में आपदा तथा किशाउ बांध को लेकर व्यापक तौर पर चर्चा हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर आलाकमान के साथ किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई.
मालूम हो कि उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं का बाजार गर्म है और कहां जा रहा है कि कुछ वर्तमान मंत्रियों को हटाकर उनके स्थान पर नए विधायकों को मौका दिया जा सकता है। दिल्ली से वापसी के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए इन संभावनाओं को फिलहाल समाप्त कर दिया है।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !