
आपदा एवं पुलिस आधुनिकीकरण पर हुई व्यापक चर्चा
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल मैं फेरबदल को लेकर चल रही अटकलों पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विराम लगा दिया है। दिल्ली यात्रा के दौरान आला नेताओं से हुई बातचीत के बारे में उन्होंने कहां की मुख्य तौर पर पुलिस आधुनिकीकरण एवं उत्तराखंड में आपदा तथा किशाउ बांध को लेकर व्यापक तौर पर चर्चा हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर आलाकमान के साथ किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई.
मालूम हो कि उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं का बाजार गर्म है और कहां जा रहा है कि कुछ वर्तमान मंत्रियों को हटाकर उनके स्थान पर नए विधायकों को मौका दिया जा सकता है। दिल्ली से वापसी के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए इन संभावनाओं को फिलहाल समाप्त कर दिया है।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार