January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार फिर घिरे विवादो मे, समाजसेवी प्रेम चन्द ने लगाये कई आरोप,मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत।

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

सरकार,शासन-प्रशासन में सेटिंग के बल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभाग में अपनी मनमानी कर रहे है।आरोप है कि बिना रुपये लिए ये कोई भी विभागीय कार्य नहीं करते। अधिकारी-कर्मचारियों से रुपये वसूलने के लिए य़ह तरह-तरह के फंडे आजमाते है। जिसे लेकर विभाग में इनके ख़िलाफ़ आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री, विभागीय अधिकारियों तक शिकायत व गुहार लगाने के बावजूद भी इनकी हठधर्मिता व अधिकारी-कर्मचारियों का शोषण करना बंद नहीं हो रहा।

इस बाबत समाजसेवी प्रेम चन्द ने अपर सचिव स्वास्थ्य उत्तराखंड एवं मिशन निदेशक को शिकायती पत्र भेज कर

हरिद्वार में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खगेंद्र के कार्यकाल में कर्मचारियों /अधिकारियों का उत्पीड़न एवं अधिकारियों का दुरुपयोग करके वसूली करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कुमार खगेंद्र प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 7/10/ 2021 गत 1 वर्ष पहले प्रभारी सीएमओ हरिद्वार का पद पर आज तक कार्य कर रहे हैं इनके खिलाफ निम्न बिंदुओं पर जांच के पर्याप्त आधार हैं। सीएमओ हरिद्वार पद एडिशनल डायरेक्टर का पद है लेकिन डॉ कुमार खगेंद्र ने जोड़-तोड़ करके जुगाड़ लगाकर ज्वाइंट डायरेक्टर ( कनिष्क.) पद पर होते हुए प्रभारी सीएमओ अधिकारी ( आकांक्षी जिला ) का पद हासिल किया है। अभी हाल ही में 110 संविदा कर्मियों की भर्ती इन्होंने एक से डेढ़ लाख रुपए लेकर की है वर्ष 2020 में यह कोविड-19 में भर्ती डॉक्टर सरोज नैथानी ने की थी इनको हटा दिया गया था और दोबारा फिर अब पैसे लेकर इनकी भर्ती कर दी गई है, यह चर्चा का विषय है। जनपद हरिद्वार में ANM के प्रमोशन पिछले काफी लंबे समय से लंबित है जबकि उत्तराखंड प्रदेश के सभी जनपदों में ANM के प्रमोशन हो चुके हैं लेकिन डॉक्टर खगेंद्र कोई ना कोई बहाना बनाकर इन प्रमोशन को रोक रहे है। और दाएं भगाएं ANM से प्रमोशन की एवज में पैसे की मांग की जा रही है जो कि सरासर स्वास्थ्य कर्मियों का घोर शोषण है। जबकि महिला स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है इनके साथ इस प्रकार का व्यवहार अशोभनीय है। पत्र में बताया गया है भगवानपुर सीएससी में तैनात एक नर्स से छेड़छाड़ करने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

शिकायतकर्ता ने सीएमओ डॉ कुमार खगेंद्र को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करते हुए विभाग में अनियमितताएं बरतने आदि मामलों का संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

इस बावत सीएमओ डॉ कुमार खगेन्द्र से पूछे जाने पर उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि किसी कर्मचारी का कोई शोषण नही हुआ है।

You may have missed

Share