पूर्वांचल समुदाय के लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तटों पर भी देखने को मिली। पहाड़ से मैदान तक व्रतियों ने छठ घाटों पर जाकर पानी के बहते स्रोतों में खड़े हुए और जब भगवान सूर्य अस्त होने लगे तो उन्हें सायं कालीन अर्घ्य दिया। इस दौरान व्रतियों ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शाम 4 बजे से बिहारी महासभा की ओर से कराए जा रहे छठ पूजा के अवसर पर देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर/ प्रेम नगर पुल के नीचे/ चंद्रबनी मंदिर/ मालदेवता सहित सहत्रधारा घाट के तटो पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
More Stories
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !
देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस ने ना सुधरने वाले गुंडे को दिखाया ज़िलें से बाहर का रास्ता, ढ़ोल बजाकर देहरादून से 6 माह के लिए किया रवाना, समय से पहले वापस आने पर कड़ी कार्यवाही की दे चेतावनी !
प्रस्तावित पुलिस आरक्षी भर्ती (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की लिखित परीक्षा मे ड्यूटीरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एसएसपी दून ने की ब्रीफिंग,पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश,भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना होगा पूर्णतः वर्जित।