राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। आगामी 16 सितम्बर को मनाए जाने वाले छड़ी महोत्सव को लेकर एक सामूहिक बैठक छड़ी महोत्सव समिति कोटद्वार के अध्यक्ष अनिल नेगी की अध्यक्षता में गोविन्द नगर स्थित दीपक वेडिंग प्वाइंट में की गई। छड़ी महोत्सव समिति के संयुक्त अधिवक्ता अरविंद वर्मा ने बताया कि 16 सितम्बर को 32 पुजारियों का दल छड़ी महाराज सहित सवेरे 11 बजे कोटद्वार (कौड़ियां) पहुचेगा, जहां से पुजारियों सहित छड़ी महाराज को ढोल नगाड़ों सहित कौड़िया से दीपक वेडिंग प्वाइंट कोटद्वार लाया जाएग इसके बाद पुजारियों के द्वारा छड़ी बाबा महाराज का श्रृंगार करने के बाद छड़ी बाबा महाराज को गुरुद्वारा गोविंद नगर मंच में स्थापित किया जाएगा। इसके पशचात दोपहर दो बजे से विधिवत पूजा प्रारंभ की जाएगी। पूजा के बाद छड़ी बाबा महाराज को नगर में भ्रमण कराया जाएगा। छड़ी यात्रा गोविंद नगर, स्टेशन रोड होते हुए हनुमान मंदिर, झंडा चौक, पटेल मार्ग होते हुए रेड लाइट नजीबाबाद रोड़ से दीपक वेडिंग प्वाइंट गोविन्द नगर ले जाया जाएगा। शोभा यात्रा के दौरान मार्ग में लगभग 20 स्थानों पर जगह-जगह दुकानदारों व महिलाओं द्वारा छड़ी महाराज की पूजा की अलग से व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी जगह प्रसाद वितरण किया जाएगा। छड़ी महाराज के साथ-साथ नासिक महाराष्ट्र से आए ढोल नगाड़ों के द्वारा शहर में कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। दीपक वेडिंग पॉइंट में रात्रि 7:30 बजे सांय कथा, पुजव व भंडारे की व्यवस्था होगी। रात्रि 12 बजे भगवान नरसिंह पांडेय की आरती पुजा व पूर्ण आहुति दी जाएगी। बैठक का संचालन छड़ी महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी ने किया। बैठक में राजेश जल्दी, दीपक शर्मा, प्रवीन भाटिया, मनोज, राधेश्याम शर्मा, गिरीश कुमार, मेहरबान सिंह, संदीप उर्फ सैफी, मुकेश जखमोला, अनिल, संदीप वर्मा, अजय वर्मा, मनोज वर्मा, दीपक राजपूत मौजूद रहे

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन