December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी की चम्बा पुलिस ने कराया माँ बटे का मिलन,75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बेटे से मिलने के बाद टिहरी पुलिस के ऊपर लगाई आशीर्वाद की झड़ी !

टिहरी की चम्बा पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलवाकर मानवता धर्म का पालन करते हुए मित्र पुलिस का मान बढ़ा दिया है आज *टिहरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर की रात चंबा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुरानी टिहरी कोटि मार्ग पर पुलिस को एक बुजुर्ग महिला करीब 75 वर्ष, अकेली और असहाय हालत में दिखाई दी। महिला की मनोदशा ठीक नहीं लग रही थी और उनकी बात न तो समझ आ रही थी और न तो अपना सही पता बता पा रही थी और न ही यह स्पष्ट कर पा रही थी कि वह कहां से आई है। बस ये बता रही थी कि वो कैसे आई उसे नहीं पता।*थाना चम्बा पुलिस कर्मियों ने तुरंत महिला को थाना चम्बा में लाकर सबसे पहले खाना खिलाया और उसे विश्वास में लेकर शांतिपूर्वक बातचीत की। बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि वह उत्तरकाशी की है और बनचौरा, उत्तरकाशी से अपनी बेटी के यह जाने के लिए एक टैक्सी में बैठी थी फिर न जाने कहा आ गई। गुमसुम हालत में वह लगातार पैदल चलती हुई टिहरी झील से होते हुए कोटि चंबा रोड में पहुंच गई थी। इस सूचना पर चंबा प्रभारी निरीक्षक विपिन बहुगुणा द्वारा रात्रि में ही उत्तरकाशी जनपद पुलिस को महिला का हुलिया बताकर रेडियो संदेश कराया गया और महिला की तस्वीर को वाट्सअप से प्रसारित कराया गया। जिस पर उत्तरकाशी पुलिस की मदद से कुछ ही घंटों में पता चला कि यह महिला ग्राम धारकोट थाना धरासू उत्तरकाशी की रहने वाली है। उत्तरकाशी पुलिस ने महिला के पुत्र सूरज का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसे सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सूरज अपनी माता को लेने उत्तरकाशी से आज थाना चंबा पर आया और अपनी मां को सकुशल देखकर पुलिस का आभार व्यक्त किया। बताया कि उसकी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस कारण से इसे ही चली आई है।*टिहरी पुलिस की इस मानवीय पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। बुजुर्गों और असहाय लोगों के प्रति ऐसी संवेदनशीलता पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।*

 

You may have missed

Share