
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
*नशामुक्ति पखवाड़ा मनाकर किया जा रहा है पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं व बच्चों को जागरुक।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा “नशा मुक्त भारत” का नशा-विरोधी जागरूकता अभियान लगातार जारी।*
उत्तराखण्ड राज्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत” दिनाँक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजन के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही एवं युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनाँक 22.06.2023 को थानाध्यक्ष धुमाकोट श्री दीपक तिवाडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं व बच्चों के मध्य पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना परिसर में उपस्थित सभी बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ यातायात, साइबर अपराधों व महिला सम्बन्धित अपराधों के लिए जागरूक करते हुये, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी बच्चों को नशे का सेवन ना करने हेतु बताया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं व बच्चों द्वारा नशा-विरोधी पोस्टर पेन्टिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा समाज के बेहतर निर्माण के लिये बच्चों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की गयी। साथ ही इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।

*प्रथम स्थान*
अक्षय रावत
*द्वितीय स्थान*
कुo अंबिका रावत
*तृतीय स्थान*
कार्तिक रावत
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री मनोज रावत
2. महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट
3. महिला आरक्षी ऊषा नेगी
4. होमगार्ड पंकज

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार