August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पकडा बांधा और काट दिया अब होगी पुरानी बात,गलत तरीके से पशुओ को काटने वालो के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, जहांगीर अली ने एक कसाई को 150 किलो मीट के साथ किया गिरफ्तार।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

*पशु काटने वालों व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*

*पशु क्रूरता के अंतर्गत किया अभियोग पंजीकृत विधिक कार्रवाई जारी*

*150 किग्रा भैंसवंशीय मांस व उपकरण किये गये बरामद*

*पिरान कलियर*

कस्बा पिरान कलियर में विगत काफी समय से पशुओं को गलत तरीके से कटान करने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुकर्रबपुर से दिनांक 05.09.23 को एक अभियुक्त सफीक को 150 किलो भैंस वंशीय मांस के ,साथ दबोचा गया।

अभियुक्त अपने मस्कन ग्राम मुक़र्रबपुर में घर के परिसर में भैंस वंशीय पशुओं को कुरूरतापूर्ण तरीके से काटकर पशुओं के प्रति क्रूरता पूर्ण तरीके से कार्य कर रहा था

उक्त संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*बरामदगी*
भैंस वंशीय मांस-150 K.G

*नाम पता अभियुक्त*
1- सफीक पुत्र अमीर कुरैशी निवासी ग्राम मुक़र्रबपुर कस्बा व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*

1. थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2. उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी
3. हेड कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा
4- कांस्टेबल जितेंद्र सिंह

You may have missed

Share