राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*पशु काटने वालों व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*
*पशु क्रूरता के अंतर्गत किया अभियोग पंजीकृत विधिक कार्रवाई जारी*
*150 किग्रा भैंसवंशीय मांस व उपकरण किये गये बरामद*
*पिरान कलियर*
कस्बा पिरान कलियर में विगत काफी समय से पशुओं को गलत तरीके से कटान करने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुकर्रबपुर से दिनांक 05.09.23 को एक अभियुक्त सफीक को 150 किलो भैंस वंशीय मांस के ,साथ दबोचा गया।
अभियुक्त अपने मस्कन ग्राम मुक़र्रबपुर में घर के परिसर में भैंस वंशीय पशुओं को कुरूरतापूर्ण तरीके से काटकर पशुओं के प्रति क्रूरता पूर्ण तरीके से कार्य कर रहा था
उक्त संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामदगी*
भैंस वंशीय मांस-150 K.G
*नाम पता अभियुक्त*
1- सफीक पुत्र अमीर कुरैशी निवासी ग्राम मुक़र्रबपुर कस्बा व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2. उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी
3. हेड कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा
4- कांस्टेबल जितेंद्र सिंह
More Stories
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !
देहरादून की विकासनगर पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारी अब्दुल रहमान को किया गिरफ्तार,पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से करीब 32 किलो अवैध डोढ़ा पावडर किया बरामद !