September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ग्राम सलेमपुर में भैंसे के मीट की आड़ में गौमांस बेचने वालो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

ग्राम सलेमपुर में भैंसे के मीट की आड़ में गौमांस बेचने वालो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत*

दिनांक 01-04-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर खास द्वारा पतारस्सी – सुरागरस्सी करने के दौरान कोतवाली क्षेत्र रानीपुर के पथरी पावर हाउस पर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सलेमपुर के रहने वाले अल्तमस एवं नफीस के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगलों में गोकशी कर गौ मांस को बेचने हेतु अपनी मीट की दुकान तेलियोवाली मस्जिद के निकट आने वाला है। सूचना पर विश्वास कर स्थानीय पुलिस चौकी गैस प्लांट से चेतक कर्मचारीगण को हमराह लेकर उक्त मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की तरफ बढ़े तो एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन अल्टो से दो व्यक्ति दुकान के अंदर तीन प्लास्टिक के कट्टों में गौ मांस को रखते हुए दिखाई दिए जो पुलिस गण को देखकर मौके से फरार हो गए दोनों अभियुक्तगण को काफी तलाश किया गया परंतु जानकारी का फायदा उठाकर गांव की गलियों में फरार हो गए। उक्त दोनों अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है फरार अभियुक्त गण की तलाश जारी है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*फरार अभियुक्त*
1:- अल्तमस पुत्र स्व0 इस्लाम।
2:- नफीस पुत्र स्व0 हनीफ निवासीगण ग्राम सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- लगभग 175 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- दो लोहे की छुरियां।
3:- एक कुल्हाड़ी।
4:- एक इलेक्ट्रोनिक तराजू।
5:- एक लोहे का सुआ।
6:- 2700 ग्रा0 काले रंग की पैकिंग पॉलीथिन।

*गोवंश स्क्वाड टीम व कोतवाली रानीपुर पुलिस की सयुक्त टीम का विवरण*
1: उ0नि0 आशीष कुमार।
2: उ0नि0 शरद सिंह।
3: हे0का0 356 सुनील सैनी।
4: का0 28 प्रवीण सैनी।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6:-का0 176 गंभीर तोमर (कोतवाली रानीपुर)।
7:-का0 1135 अजय कुमार (कोतवाली रानीपुर)।

You may have missed

Share