
ओवरलोड वाहन सदा से जीं का जंजाल साबित होते आये है जिसका सबसे बडा कारण है कि वाहन ओवरलोड होने के बाद ना तो वाहन मे सही तरह से ब्रेक काम करते है और ना ही वाहन का सस्पेंशन काम करता है जिसके चलते वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो की संभावनाए ज्यादा हो जाती है पुलिस और परिवहन विभाग समय समय पर औवरलोड रोकने के लिए चैकिंग अभियान चला कर ऐसै वाहनो पर कार्यवाई करता रहता है लेकिन फिर भी औवरलोड पर पूरी तरह से लगाम लगाने मे सफल नही हो पाया है जिसका नतीजा आज थाना त्यूणी क्षेत्र मे देखने को मिला जब थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 01 आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। दुर्घटना में कार सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यू हो गयी तथा 01 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थमिक उपचार हेतु राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया। मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आल्टों वाहन संख्या: यू0के0-07-डीयू-4719 जो पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी, हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही हेतु रा0प्रा0 स्वा0 केन्द्र त्यूणी भेजा गया।
*विवरण मृतक:-*
01: संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
02: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त
03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त
04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त
05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त
06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त
*विवरण घायल:*
01: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त
आल्टो वाहन संख्या : यू0के0-07-डीयू-4719


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन