August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड: बिना नंबर वाली नई कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 1 घायल

पौड़ी: बीती रात करीब 8:30 बजे पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के एकेश्वर ब्लॉक में संगलकोटी के समीप बड़ेथ गांव के पास एक इको वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गयी। जिसमें तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय सतपुली में उपचार के लिए लाया गया। दुर्घटनाग्रस्त नई वाहन, जो अप्लाई फॉर है।

कोरोना: उत्तराखंड में दो और मरीज हुए ठीक, 3 दिन से कोई नया मामला नहीं

घटनास्थल पर मौजूद उप राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि, सांग्लाकोटी गुडिंडा बड़ेथ मोटर मार्ग पर ग्राम बड़ेथ की सीमातर्गता इको वैन अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर नीचे खाई में गिरकर रात करीब 8:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति जो गंभीर घायल है, उसको 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय चिकित्सालय सतपुली में उपचार हेतु भेजा गया है। वाहन में कुल 4 व्यक्ति सवार थे।
मृतक
1 – मनोज कुमार पुत्र बलवीर सिंह ग्राम बड़ेथ
2- मेला राम पुत्र रामस्वरूप ग्राम महरगांव तल्ला
3- कैलाश चंद्र पुत्र भगत राम ग्राम महरगांव तल्ला ।

जबकि संदीप कुमार ग्राम बड़ेथ गंभीर रूप से घायल का राजकीय चिकित्सा सतपुली में उपचार चल रहा है।

You may have missed

Share