August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रिलायंस लूट कांड मे कप्तान ने अपडेट किया जारी, अपराधियो के सुराग मिलने की दी मिडिया को जानकारी,राजधानी के तेज तर्रार अफसर जुटे है आरोपीयो की तलाश मे,कडी से कडी जोड कर जल्द बन सकती है जंजीर।

दून पुलिस को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना मे कुछ ठोस सबूत मिले है देहरादून पुलिस ने गैंग को किया गया चिन्हित कर लिया है जिसके बाद राजधानी पुलिस आरोपीयो की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी के लिए गैर प्रांतों में लगातार सिनियर अफसरो के नेतृत्व मे दबिश दे रही पुलिस को ठोस जानकारी मिली है कि घटना में शामिल शातिर गैंग ने विभिन्न प्रांतो पश्चिम बंगाल ,मध्य प्रदेश महाराष्ट्र ,राजस्थान, उड़ीसा आदि राज्यों में भी की इसी तरह की बड़ी घटनाओ को अंजाम दिया गया है,एसएसपी देहरादून अजय सिह का कहना है कि दून पुलिस की तत्परता से घटना करने के उपरांत पुलिस की सघन चैकिंग और नाकाबंदी से घबराकर बदमाश घटना में प्रयुक्त दो बाइक व एक कार को छोड़कर भाग गये और पुलिस को बरामद दोनों बाइक व कार से गैंग के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दून पुलिस अपराधियों के काफी करीब पहुंच पहुंच चुकी है पुलिस ने बरामद कार की फोरेंसिक जांच में पाया गया कि बदमाशो ने हथियार छिपने के लिए कार में गियर बाक्स के नीचे वेल्डिंग करा कर के खुफिया जगह बनवाई थी जो पुलिस की रेगुलर चेकिंग के दौरान पकड मे आना लगभग असंभव था पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस घटना मे लिप्त गैंग कई महीनो की तैयारी के पश्चात ही इस तरह की घटना को अंजाम देता है और इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी रिलायंस ज्वैलर्स व अन्य बड़े-बड़े ज्वेलरी शॉप में लूट की घटनाए करने बाद घटनास्टथल से गैंग निकटवर्ती राज्यों में अपने छुपने का ठिकाना बनाता है पुलिस को अब तक की जांच में यह भी पता लगा है कि गैंग दिवाली से पूर्व धनतेरस के आसपास काफी भारी मात्रा में ज्वेलरी के शोरूमों में आने के कारण, घटना की तारीख कई महीनों पूर्व ही तय कर चुके थे गौरतलब है कि धनतेरस के दिन अधिक ज्वेलरी बिकने की संभावना के चलते भारी मात्रा मे ज्वैलरी का स्टाक मंगाया जाता है इस लिए ही बदमाशो ने दिन पूर्व घटना को अंजाम दिया था इसमे वीवीआईपी मूवमेंट का कोई मेल नही है एसएसपी देहरादून ने यह भी कहा है की उत्तराखंड पुलिस कीसी भी गैंग को पकडने मे दक्षता हासिल है अतः इस प्रकरण में राजनीति न कर के देहरादून पुलिस का हौसला बढ़ाए,ग़ौरतलब है कि जब गैंग ने इतने महीनो तक योजना बनाकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है तो उनकी गिरफ्तारी में थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और जल्द ही बदमाशो को पकड कर इस दुस्साहसिक धटना का पर्दाफाश करेगी ।

 

You may have missed

Share