December 17, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने किया एक और धमाकेदार खुलासा, सिलसिलेवार दोपहिया वाहन चोरियों पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा ऑपरेशन,सिडकुल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 14 मोटर सइकिल की बरामद !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने एक और धमाकेदार खुलासा कर दिया है सिडकुल पुलिस ने सिलसिलेवार दोपहिया वाहन चोरियों पर बड़ा ऑपरेशन करते हुए बाइक चोरो के गिरोह को गिरफ्तार किया है सिडकुल क्षेत्र मे पिछले कुछ समय से लगातार हो रही वाहन चोरियों पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल काफ़ी नाराज़ थे जिसके चलते पुलिस द्वारा इन चोरियों की घटनाओं को देखते हुए क्राइम ग्राफ तैयार किया गया था पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध दबोचे जिनसे सख़्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने पेंटागॉन मॉल मे कूड़े के ढेर के पास अपना अड्डा बताया आरोपियों ने अपने अड्डे की निगरानी में दो शातिर चोर लगा रखे थे जिन्हे पुलिस ने दूसरी दबिश में दबोचा तो चोरो के अड्डे से चोरी की 14 मोटरसाइकिलों का ज़ख़ीरा बरामद हुआ अड्डे से बरामद वाहनों को पुलिस चेसिस नंबर व इंजन नंबर के माध्यम से पते निकलने का प्रयास किया तो चैसिस व इंजन नंबर घिसे होने के कारण कई वाहनों की डिटेल नहीं निकल पा रही है पकड़ा गया आरोपी अक्षय उर्फ़ टाइगर की लंबी हिस्ट्रीशीट है वाहन चोरी मे पकड़ा गया आदतन अपराधी टाइगर अभी जेल से छूटकर बाहर आया था

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से 14 परिवारों को उनके सपनों की सवारी वापस मिलेगी आपको बता दे की पिछले कई दिनों से थाना सिडकुल क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएँ सामने आ रही थीं।गठित पुलिस टीम द्वारा सभी घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। चोरी की घटनाओं के दौरान घटित संदिग्ध गतिविधियों का विश्लेषण करते हुए एक Crime Graph तैयार किया गया। साथ ही आसपास निवास कर रहे व कार्यरत लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण सुराग एकत्रित किए गए।लगातार सतत् प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 16.12.2025 को पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दवा चौक सिडकुल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों-

1. सौरभ पुत्र पप्पू, निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष

2. संजय पुत्र काशीराम, निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष

को हिरासत में लिया गया। इनके कब्जे से मु0अ0सं0 623/2025, धारा 303(2) BNS से संबंधित चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। जो कि हरिद्वार ग्रीन सोसाइटी से चोरी की गयी थी । हिरासत में लिए गए संदिग्धों से गहन एंव कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी

1. सुनील कुमार पुत्र करण सिंह, निवासी ग्राम रामपुर, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर

2. अक्षय पुत्र लालू, निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार

पेंटागन मॉल के पीछे स्थित टीन शेड के पीछे चोरी की गई मोटरसाइकिलों की देखरेख कर रहे हैं तथा अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिलों का सौदा करने जा रहे थे।

पुलिस द्वारा दूसरी दबिश एवं बड़ी बरामदगी

उक्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर एवं एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास दबिश दी गई।

मौके से दोनों व्यक्तियों सुनील कुमार व अक्षय को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दबोचा।

मौके पर टीन शेड के पीछे कुल 13 मोटरसाइकिलें खड़ी मिलीं। इस प्रकार पुलिस द्वारा कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

बरामद सभी मोटरसाइकिलों का निरीक्षण कर ई-चालान मशीन के माध्यम से विवरण प्राप्त किया गया, जिनमें विभिन्न जनपदों से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, TVS अपाचे, यामाहा MT-15, TVS राइडर एवं HF डीलक्स मोटरसाइकिलें शामिल हैं।

कई वाहनों के संबंध में पूर्व से पंजीकृत अभियोगों की पुष्टि की गई है तथा शेष के संबंध में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

नाम पता आरोपित

1. सौरभ पुत्र पप्पू, निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार

2. संजय पुत्र काशीराम, निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष

3. सुनील कुमार पुत्र करण सिंह, निवासी ग्राम रामपुर, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर, उम्र 30 वर्ष

4. अक्षय पुत्र लालू, निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष

 

आपराधिक इतिहास

हिस्ट्रीशीटर अक्षय पुत्र लालू निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-180/19 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल

2. मु0अ0सं0 231/19 धारा- 41/109 द0प्र0सा0 चालानी थाना सिडकुल

3. मु0अ0सं0 355/20 धारा- 60 आबकारी अधि0 चालानी थाना सिडकुल

4. मु0अ0सं0 33/21 धारा- 8/21 एनडीपीएस चालानी थाना सिडकुल

5. मु0अ0सं0 43/22 धारा- 2,3 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 चालानी थाना सिडकुल

6. मु0अ0सं0 255/22 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना सिडकुल

7. मु0अ0सं0 164/24 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना सिडकुल

8. मु0अ0सं0 697/24 धारा- 303(2),317(2) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

9. मु0अ0सं0 431/25 धारा- 305ए,317(2) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

10. मु0अ0सं0 81/25 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना सिडकुल

11. मु0अ0सं0 431/25 धारा 305(क),317(2) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

12. मु0अ0स0 488/25 धारा 379,411,34 भादवि चालानी थाना सिडकुल

13. मु0अ0स0 598/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

14. मु0अ0स0 629/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

15. मु0अ0स0 609/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

16. मु0अ0स0 623/25धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

17. मु0अ0स0 625/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

18. मु0अ0स0 627/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

19. मु0अ0स0 628/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

 

 

अभि0 सौरभ पुत्र पप्पू निवासी बहादराबाद थाना बहदराबाद जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-434/18 धारा-41/109 द0प्र0सं0 चालानी थाना सिडकुल

2. मु0अ0सं0-45/25 धारा- 305(क),317(2),3(5)317(5) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

3. मु0अ0सं0-46/25 धारा- 305(क),317(2),3(5)317(5) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

4. मु0अ0सं0-47/25 धारा- 303(2),317(2),3(5),317(5) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

5. मु0अ0सं0-49/25 धारा- 305(क),317(2),3(5)317(5) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

6. मु0अ0सं0-50/25 धारा- 305(क),317(2),3(5)317(5) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

7. मु0अ0सं0-51/25 धारा- 305(क),317(2),3(5)317(5) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

08. मु0अ0स0 598/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

09. मु0अ0स0 629/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

10. मु0अ0स0 609/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

11. मु0अ0स0 623/25धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

12. मु0अ0स0 625/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

13. मु0अ0स0 627/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

14. मु0अ0स0 628/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

15.मु0अ0स0 488/25 धारा 379,411,34 भादवि चालानी थाना सिडकुल

 

अभि0 संजय पुत्र काशीराम निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास

 

1. मु0अ0सं0-133/25 धारा- 305(क),317(2),3(5)317(5) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल

2. मु0अ0स0 598/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

3. मु0अ0स0 629/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

4. मु0अ0स0 609/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

5. मु0अ0स0 623/25धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

6. मु0अ0स0 625/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

7. मु0अ0स0 627/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

8. मु0अ0स0 628/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

9. मु0अ0स0 488/25 धारा 379,411,34 भादवि चालानी थाना सिडकुल

 

 

अभि0 सुनील कुमार पुत्र करण सिंह, निवासी ग्राम रामपुर, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर, उम्र 30 वर्ष

1. मु0अ0स0 598/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

2. मु0अ0स0 629/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

3. मु0अ0स0 609/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

4. मु0अ0स0 623/25धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

5. मु0अ0स0 625/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

6. मु0अ0स0 627/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

7. मु0अ0स0 628/25 धारा-303(2), 317(2),3(5) BNS चालानी थाना सिडकुल

8. मु0अ0स0 488/25 धारा 379,411,34 भादवि चालानी थाना सिडकुल

 

बरामद 14 मोटरसाइकिल का विवरण

 

1. मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस, बिना नंबर प्लेट, रंग काला।

चेसिस नंबर – 07K03F26941, इंजन नंबर – 07KL5E52186।

ई-चालान मशीन से जांच पर वाहन संख्या HR41C-1192 तथा वाहन स्वामी Vinod Malik S/o Dharamveer, निवासी ग्राम Sarsa, थाना Pehowa, जिला Kurukshetra पाया गया।

इस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 625/25, धारा 303(2) BNS पंजीकृत है।

 

2. मो0सा0 यामाहा 125 SS, रंग काला।

चेसिस नंबर – ME135804AB2034B58, इंजन नंबर – 35B4034850।

ई-चालान मशीन से जांच पर DETAIL – NIL प्राप्त हुई।

 

3. मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस, बिना नंबर प्लेट, रंग काला।

चेसिस नंबर – MBLHAR086HHC43 (अपठनीय), इंजन नंबर – HA10EJEHE28475।

ई-चालान मशीन से जांच पर DETAIL – NIL प्राप्त हुई।

 

4. मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर, वाहन संख्या UK08S-9826, रंग काला।

चेसिस नंबर – MBLJA05EGA9L03421, इंजन नंबर – JA05EBA9L02620।

ई-चालान मशीन से जांच पर वाहन स्वामी Rita Panwar W/o Pawan Kumar, निवासी H.No.177, Ambedkar Nagar, गली नं. 03, ज्वालापुर पाया गया।

इस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 628/25, धारा 303(2) BNS पंजीकृत है।

 

5. मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस, बिना नंबर प्लेट, रंग काला।

चेसिस नंबर – MBLHAW115MHH05378, इंजन नंबर – HA11EVMHHA2119।

ई-चालान मशीन से जांच पर वाहन संख्या UP25DJ-9188 तथा वाहन स्वामी Vikas Gangwar S/o Shankar Lal, निवासी Thiriya Khurd, Meer Ganj, Bareilly (UP) पाया गया।

इस संबंध में मु0अ0सं0 488/23, धारा 379 IPC पंजीकृत है।

 

6. मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस, बिना नंबर प्लेट, रंग काला।

चेसिस नंबर – MBLHA10BWFHF74, इंजन नंबर – HA10EWFHF34775।

वाइजर पर लाल टेप से Indian Army अंकित।

ई-चालान मशीन से जांच पर DETAIL – NIL प्राप्त हुई।

 

7. मो0सा0 TVS अपाचे RTR 160, बिना नंबर प्लेट, रंग सफेद/काला।

चेसिस नंबर – MD63BE42J2H40899, इंजन नंबर – BE4GJ2827449।

टंकी पर काले-नारंगी रंग की पट्टी अंकित।

ई-चालान मशीन से जांच पर DETAIL – NIL प्राप्त हुई।

 

8. मो0सा0 TVS अपाचे RTR 180, बिना नंबर प्लेट, रंग सफेद/काला।

चेसिस नंबर – MD634KE67F2H49915, इंजन नंबर – 0E6HF2153789।

ई-चालान मशीन से जांच पर वाहन संख्या UK07BM-2190 तथा वाहन स्वामी Subhash Chand S/o Dhaniram, निवासी 391/1, Anarwala, Dehradun पाया गया।

 

9. मो0सा0 यामाहा MT-15, बिना नंबर प्लेट, रंग हरा।

चेसिस नंबर – ME1RG6865R0084411, इंजन नंबर – G3N4E0746427।

ई-चालान मशीन से जांच पर वाहन संख्या UK08BG-6269 तथा वाहन स्वामी

Vijay Shankar Rajbhar S/o Ram Vilas Rajbhar, C/o Jay Kumar Kashyap, Near Dev Bhoomi Model High School, Roshnabad पाया गया।

इस संबंध में मु0अ0सं0 609/2025, धारा 303(2) BNS पंजीकृत है।

10. मो0सा0 TVS राइडर, बिना नंबर प्लेट, रंग काला/ग्रे।

चेसिस नंबर – MD625AF90S2F05710, इंजन नंबर – CF9ES2731645।

ई-चालान मशीन से जांच पर DETAIL – NIL प्राप्त हुई।

 

11. मो0सा0 CD डीलक्स, वाहन संख्या UK07AC-3239, रंग काला/लाल।

ई-चालान मशीन से जांच पर वाहन स्वामी विजय भान पुत्र प्रेम सिंह, निवासी मुबारकपुर अलीपुर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार पाया गया।

इस संबंध में मु0अ0सं0 627/25, धारा 303(2) BNS पंजीकृत है।

 

12. मो0सा0 HF डीलक्स, वाहन संख्या UK17P-5066, रंग काला/ग्रे।

ई-चालान मशीन से जांच पर वाहन स्वामी अंकित चौधरी पुत्र तेजपाल, निवासी भंवरी, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार पाया गया।

इस संबंध में मु0अ0सं0 629/25, धारा 303(2) BNS पंजीकृत है।

 

13. मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस, वाहन संख्या UK08AP-8957, रंग काला।

इंजन नंबर – HA10AGHHKB1679, चेसिस नंबर – MBLHA08XHHK1200।

 

14. मो0सा0 वाहन संख्या UK06AG-4733।

चेसिस नंबर – MBLHA10BFFHG1387, इंजन नंबर – HA10ERFHG1638।

 

पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक नितेश शर्मा – थानाध्यक्ष, थाना सिडकुल

2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर

3. एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र

4. एडिशनल उपनिरीक्षक संजय चौहान

5. हेड कांस्टेबल सुनील सैनी

6. कांस्टेबल रोहित कुमार

7. कांस्टेबल प्रदीप कुमार

8. कांस्टेबल अनिल कंडारी

9. का सुशील चौहान

10. का. विजय नेगी

You may have missed

Share