
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बाघ के हमले की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी और डीएफओ को अनुमति लेकर बाघ को मारने के लिए शूटर तैनात करने के निर्देश दिए थे। अब वन विभाग ने पिंजरे लगाने के साथ शूटर भी तैनात कर दिया है।
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को बाघ के हमले में विकासखंड पोखड़ा के बगड़ीगाड निवासी रानी देवी और उसके अगले ही दिन ग्राम घंडियाल की प्रभा देवी के घायल हो गईं थीं। घटना की सूचना पर मंत्री महाराज ने जिलाधिकारी पौड़ी और डीएफओ को निर्देश दिए थे कि आदमखोर बाघ को मारने की अनुमति लेकर शूटर तैनात किया जाए।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, इसलिए विभाग तत्काल जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने बाघ के हमले में प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा देने के भी निर्देश दिए।

More Stories
देहरादून की डोईवाला पुलिस ने मोबाइल शॉप मे हुईं चोरी का कुछ घंटो मे ही कर दिया खुलासा,लालतपड़ पुलिस ने दूकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से चोरी किये गए चोरी के कंप्यूटर, मोबाइल, घड़ियां व अन्य सामान हुआ बरामद, मजदूरी करने की आड़ मे करता था घरों और दुकानों मे चोरी !
कुँवार प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र को पुलिस ने भेजा नोटिस, जाँच मे सहयोग करने के लिए दिया तीन दिन का समय, घटना मे प्रदर्शित तीनो हथियारो के लाइसेंस निरास्टीकरन के लिए भेजी रिपोर्ट !
देहरादून में वीआईपी कल्चर की दबंगई एक बार फिर उजागर, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह ने दिखाई दबंगई, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज