
उत्तरकाशी/मोरी, 31 मई —कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने तीन दिवसीय टिहरी और उत्तरकाशी जनपद भ्रमण के दौरान जनपद उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों और पुष्प मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा कैमिकल शॉप्स की आकास्मिक रूप से की गई चैकिंग, सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर स्टॉक को किया गया चैक
महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश