उत्तरकाशी/मोरी, 31 मई —कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने तीन दिवसीय टिहरी और उत्तरकाशी जनपद भ्रमण के दौरान जनपद उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों और पुष्प मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!