
उत्तरकाशी/मोरी, 31 मई —कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने तीन दिवसीय टिहरी और उत्तरकाशी जनपद भ्रमण के दौरान जनपद उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों और पुष्प मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !
नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशीले केप्सूलो के साथ शाहरुख को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद, नशे की मंडी बन चुके वन भूल पूरा का रहने वाला है आरोपी !
नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने की कड़ी कार्यवाही,