
देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत गांव पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने आपदा जिन्होंने अपनो को खोया है, उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विदित हो कि प्रभावित क्षेत्र में बुधवार को रेस्क्यू के दौरान सरखेत में अभी तक तीन शवों बरामद किया गया है, बाकी लापता दो लोगों के खोजबीन जारी है। मंत्री जोशी ने कहा कि आपदा पीड़ितों के साथ पूरी तरीके से खड़ी है जो भी यथासंभव मदद होगी वो प्रभावितों की को जायेगी।
*जिनके शव बरामद किए गए-*
1. विशाल-15 वर्ष , पिता का नाम रमेश सिंह
2. राजेंद्र सिंह -40 वर्ष /रणजीत सिंह
3. सुरेंद्र -45 वर्ष / वीर सिंह
*लापता* –
1. जगमोहन सिंह 28 वर्ष, पिता का नाम बचन सिंह
2. अनिता देवी,38 वर्ष , पति का नाम राजेंद्र

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !