September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मालिक को चाय बनाने भेज कर मजदूर ने चुराये अटैची से रूपये,पुलिस ने 60000/ रूपयो सहित दबोचा।

निर्माणाधीन मकान मे काम करने वाले मजदूर को घर मे बैठाना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है इसका ताजा मामला देखने को मिला जब चंद्रपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री रामस्वरूप निवासी साईं लोक कॉलोनी फेस सेकंड, वसंत विहार देहरादून ने थाना बंसत विहार पर तहरीर दी की उनके निर्माणाधीन मकान पर कार्य करने वाले एक मजदूर नीरज उर्फ सत्या, जिसका उनके घर पर उठना बैठना था, के द्वारा दिनांक 07-11-22 की प्रातः उनके घर पर आकर घर से 60,000/ रुपये चोरी कर लिये है। उक्त लिखित तहरीर पर तत्काल अंतर्गत धारा 380 आईपीसी बनाम नीरज उर्फ सत्या अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटना के खुलासे हेतु घटना स्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 65 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो का अवलोकन किया गया तथा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी हेतु सुरागरसी- पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 10 नवंबर 22 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नीरज उर्फ सत्या यादव को चोरी किए गए 60,000 /- रुपयो सहित शास्त्रीनगर से अंतर्गत धारा 380/ 411 आईपीसी के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

*नाम पता अभियुक्त :-*

नीरज उर्फ सत्या यादव पुत्र कन्हैयालाल निवासी राधानगर, पोस्ट ऑफिस किशनपुर, भागलपुर, बिहार उम्र 19 वर्ष, हाल पता निर्माणाधीन मकान चंद्रपाल सिंह, साईं लोक, वसंत विहार, देहरादून।

*पूछताछ का विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्त नीरज द्वारा बताया गया कि वह पिछले 02 महिने से वादी के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का कार्य कर रहा था। इस दौरान वह कई बार वादी के घर पर आता जाता रहता था। पूर्व में वादी के घर पर उसने उन्हे अपनी अटैची से पैसे निकालते हुये देखा था, जिससे उसके मन में लालच आ गया था तथा घटना के दिन वह सुबह वादी के घर पर गया तथा उनसे चाय पिलाने का आग्रह किया, जैसे ही वादी चाय बनाने के लिए किचन में गये, उसके द्वारा अटैची खोलकर उसमें रखे पैसे चोरी कर लिये। चोरी के पैसो के साथ वह बिहार भागने की फिराक में था पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

*बरामदगी :-*

चोरी किए गए रुपए= 60,000/-

*पर्यवेक्षण/मार्गदर्शक अधिकारी:-*

1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर
2- श्री नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी नगर

*पुलिस टीम :-*

1- श्री होशियार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून
2- उ0नि0 विकसित पवार, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून
3- उ0नि0 शैंकी कुमार, एसओजी देहरादून
4- का0 अनुज
5- का0 गौरव
6- का0 शार्दुल
7- का0 अरशद
8- का0 आशीष शर्मा
9- का0 डंबर सिंह
10- का0 नरेंद्र
12- का0 कैलाश
13- का0 विनोद बचकोटी

You may have missed

Share